scriptविश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली | Awareness rally on World AIDS Day | Patrika News
खास खबर

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

डीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की रैली

चेन्नईDec 06, 2018 / 03:01 pm

Ritesh Ranjan

day,rally,world,AIDS,awareness,

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

चेन्नई. विश्व एड्स दिवस के मौके पर बुधवार को स्टेनली सरकारी कॉलेज व अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत अस्पताल के कैंपस से की गई। स्टेनली सरकारी कॉलेज व अस्पताल के डीन डा. पोनमबाल नम:शिवायम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में अस्पताल के कर्मचारी, विभिन्न विभाग के डॉक्टर, मेडिकल छात्र और नर्स हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लेकर चल रहे थे।
डीन पोनमबाल नम:शिवायम ने जानकारी दी कि एड्स स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। उन्होंने बताया कि एड्स असुरक्षित रक्त लेने, असुरक्षित यौन संबंध बनाने एवं संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। उन्होंने कहा कि छूने से, साथ बैठने आदि से यह रोग नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीडि़त के प्रति भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि छूने से, साथ बैठने आदि से यह रोग नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीडि़त के प्रति भेदभाव न करें।

Home / Special / विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो