script400 लोगों को बांटे कंबल और खाद्य सामग्री | Blankets and food items distributed to 400 people | Patrika News
खास खबर

400 लोगों को बांटे कंबल और खाद्य सामग्री

असहाय महिलाओं व दिव्यांगों को कंबल, कपड़े, ऊनी वस्त्र तथा खाद्य सामग्री वितरित की

Dec 14, 2020 / 10:06 pm

Vijay

400 लोगों को बांटे कंबल और खाद्य सामग्री

400 लोगों को बांटे कंबल और खाद्य सामग्री


निवाई. सोमवती अमावस्या पर सोमवार को बायपास स्थित गौशाला में योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 400 असहाय महिलाओं व दिव्यांगों को कंबल, कपड़े, ऊनी वस्त्र तथा खाद्य सामग्री वितरित की गई। गौशाला प्रबंधक अशोक ने बताया कि सोमावती अमावस्या पर चयनित 400 असहाय लोगों को ऊनी वस्त्र, कंबल, कपड़े और खाद्य सामग्री एक समारोह में तहसीलदार प्रांजल कंवर, समाज सेविका संजूदेवी अग्रवाल, रमेशचंद्र अग्रवाल द्वारा वितरित किए गए। इससे पूर्व योग वेदांत समिति अहमदाबाद की साध्वी रेखा ने कहा कि दीन हीन की सेवा करने से ईश्वर से सीधा साक्षात्कार होता है। तथा मनुष्य का मन निर्मल हो जाता है, जिससे उसकी परोपकार के प्रति रूचि बढ़ जाती है। दिव्यांगों व असहाय की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, टोंक सहित कई स्थानों से लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने करीब दो घंटे सत्संग किया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के सांवरमल सैनी, सुरेश जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।
सेव अवर फ ाउंडेशन ने बांटे मास्क
निवाई. सेव अवर फ ाउंडेशन एनजीओ द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और प्रचार के लिए पंफलेट व पोस्टर बांटे। फ ाउंडेशन द्वारा कोलियों का मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, रैगरों का मोहल्ला, वेयरहाउस के पास सहित विभिन्न मोहल्लों में फ ाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष दीपराम महावर ने कोरोना महामारी से बचने के लिए विभिन्न उपाय और तरीके बताकर नि:शुल्क मास्क बांटे। तथा फ ांउडेशन की महासचिव पुष्पा महावर, तेजकरण बैरवा, रमेशचंद, पंकज, विमल, रामप्रसाद, राजेंद्र, ओमप्रकाश, राजेश्वरी, गिर्राज, नरेंद्र आदि कार्यकर्ताओं ने शहर में कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित कर पोस्टर चिपका कर जागरुकता के लिए पंफलेट बांटे।

Home / Special / 400 लोगों को बांटे कंबल और खाद्य सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो