बस्सी

Lockdown-पशुपालकों को मिली बड़ी राहत

देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जहां आमजन के साथ ही पशुपालकों को भी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा था

बस्सीApr 09, 2020 / 11:51 pm

Gourishankar Jodha

Lockdown-पशुपालकों को मिली बड़ी राहत

देवगांव। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जहां आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं डेयरी द्वारा पशुपालकों का दूध नहीं लेने से पशुपालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था।
राजस्थान पत्रिका ने 1 अप्रेल को ‘पशुपालकों के सामने आर्थिक संकट, संग्रहण केन्द्रों पर नहीं ले रहे दूधÓ शीर्षक से पशुपालकों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद हरकत में आए डेयरी प्रशासन ने दोनों समय संग्रहण केन्द्रों, बीएमसी पर दूध लेना शुरू कर दिया। दोनों समय दूध खरीद शुरू होने से पशुपालकों को राहत मिली है।
दूध खरीद शुरू होने से राहत
रेट कम, फिर मिली राहत: सरस डेयरी प्रशासन ने प्रति लीटर पर 50 पैसे फैट पर, एक रुपए बोनस और कटौती की है। लेकिन उसके बाद भी पशु पालकों को दोनों समय दूध खरीद शुरू होने से राहत मिली है। पशुपालकों ने संग्रहण केन्द्रों द्वारा दूध खरीद से शुरू किए जाने पर राजस्थान पत्रिका को धन्यवाद देते हुए कहा कि संग्रहण केन्द्रों को दूध बंद करने पर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन राहत मिली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.