scriptबाड़मेर कलक्टर बोले…संक्रमित के संपर्क वालों को करें क्वारंटीन | corona raising in barmer | Patrika News
खास खबर

बाड़मेर कलक्टर बोले…संक्रमित के संपर्क वालों को करें क्वारंटीन

शादियों को स्थगित करने के लिए करें प्रेरितहोम डिलीवरी की व्यवस्था को बढ़ावा दें

May 04, 2021 / 09:51 pm

Mahendra Trivedi

संक्रमित के संपर्क वालों को करें क्वारंटीन

संक्रमित के संपर्क वालों को करें क्वारंटीन

बाड़मेर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निकट संपर्क के परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से क्वारंटीन करने तथा सैम्पल लेने का कहा है।
कलक्टे्रट में मंगलवार शाम को कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक में उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को फील्ड में जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली जाकर होम क्वारंटीन एवं मेडिकल वितरण को चैक करें। होम क्वारंटीन किए गए लोगों के घरों के बाहर प्रपत्र चस्पा किया जाए। जिस पर उसका अवलोकन करने वाला कार्मिक हर निरीक्षण के बाद हस्ताक्षर करें, ताकि होम आइसोलेशन के अवलोकन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए।
होम डिलीवरी की व्यवस्था को बढ़ावा दें
उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजारों एवं मण्डी परिसरों में भीड़ एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि व्यापारियों को होम डिलीवरी के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगो को संस्थागत क्वारंटी में रखने की कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए। साथ ही बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवदेनशीलता से व्यवहार किया जाए।

Home / Special / बाड़मेर कलक्टर बोले…संक्रमित के संपर्क वालों को करें क्वारंटीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो