scriptडीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन पहुंचे दिल्ली | DMK president MK Stalin arrives in Delhi | Patrika News
खास खबर

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन पहुंचे दिल्ली

-सोनिया गांधी के जन्मदिन पर की उनसे मुलाकात-करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

चेन्नईDec 10, 2018 / 11:49 am

Ritesh Ranjan

president,development,arrives,invite,

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन पहुंचे दिल्ली

चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात कर उनको जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही स्टालिन ने उनको डीएमके के पूर्व अध्यक्ष एम.करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण के लिए आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम 16 दिसम्बर को चेन्नई में होना है। स्टालिन के साथ डीएमके के वरिष्ठ सदस्य, राज्यसभा सांसद कनिमोझी तथा आर.एस. भारती, पार्टी के प्रधान सचिव टी.आर. बालू तथा प्रचार सचिव ए.राजा भी थे। इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। बाद में ट्वीट कर राहुल गांधी ने बताया कि डीएमके नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा मैं अपनी वार्ता एवं गठबंधन को मजबूत करने की ओर उम्मीद से देख रहा हूं, यह कठिन परीक्षा का समय है।
बाद में डीएमके की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान स्टालिन ने करुणानिधि के कार्यों को भी याद किया। करुणानिधि के आग्रह पर तमिल को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया। सोनिया गांधी ने देशभर की धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्टालिन ने देश की तरक्की व विकास और लगातार सेवा के लिए सोनिया गांधी के दीर्घायु होने की कामना की। स्टालिन ने कावेरी पर मेकेडाटू जलाशय बनाने के कर्नाटक की योजना पर भी चर्चा की।

Home / Special / डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन पहुंचे दिल्ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो