scriptकोरोना मुक्ति के लिए घर-घर दिवाली जैसे जले दीपक | every home is lighten by candel | Patrika News
खास खबर

कोरोना मुक्ति के लिए घर-घर दिवाली जैसे जले दीपक

5 अप्रैल को प्रधानमंत्री की अपील शाम को शहर दीपावली जैसे रोशन हो उठा। लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीपक जलाए । शहर का हर गली मोहल्ला दीपकों की रोशनी से जगमग हो उठा। लोगों ने घर और घर के दरवाजे पर दीप जलाकर विश्व को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की।

Apr 05, 2020 / 10:32 pm

amit sharma

,

कोरोना मुक्ति के लिए घर-घर दिवाली जैसे जले दीपक,कोरोना मुक्ति के लिए घर-घर दिवाली जैसे जले दीपक

होशंगाबाद।5 अप्रैल को शाम को शहर दीपावली जैसे रोशन हो उठा। लोगों ने अपने—अपने घरों के बाहर दीपक जलाए पटाखे भी जलाए । हर गली—मोहल्ला दीपकों की रोशनी से जगमग हो उठा। लोगों ने घर और घर के दरवाजे पर दीप जलाकर विश्व को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की भी की गई। ५ अप्रैल को दीपक जलाने का प्रधानमंत्री द्वारा समस्त देशवासियों से आग्रह किया गया था कि ९ मिनट तक दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन का फ्लैस लाइट जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में संगठित होने का संदेश दे। इस दौरान घरों की बिजली भी बंद की गई।
बच्चों में दिखा उत्साह
शहर के बच्चों में दीपक जलाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। सांई बिहार कॉलोनी में तनू पांडे, पलक पांडे, रीतिका चौबे , खुशी शर्मा, दिव्यांश व्यास, काव्यांश व्यास सहित सभी ने दीप जलाकर करोना के खिलाफ लडऩे की एकजुटता दिखाई।
इधर विद्युत वितरण कंपनी की टीम रही तैयार

रविवार को रात को बिजली बंद करने के अंदेशा से कंपनी को किसी तरह के फाल्ट का डर सता रहा था। एेसे में डीई अंकुर मिश्रा ने कंपनी के सभी लाइनमेन को तैयार रहने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से ९ बजे से लगातार टीम कार्यालयों मे तैयार खड़ी रही।

Home / Special / कोरोना मुक्ति के लिए घर-घर दिवाली जैसे जले दीपक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो