scriptईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन संपन्न | Patrika News
खास खबर

ईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन संपन्न

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बूंदीApr 17, 2024 / 06:42 pm

पंकज जोशी

ईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन संपन्न

बूंदी. कलक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में रेण्डमाईजेशन के दौरान मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा व अन्य।

  • बूंदी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
  • समस्त विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इससे वर्चुअल माध्यम से जुड़े। रेण्डमाईजेशन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईएमएस 2.0 पर ऑनलाईन संपादित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने राजनैतिक प्रतिनिधियों को रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। सभी ने रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया को पूर्ण सही संतोषजनक पाया गया।
  • रेण्डमाईजेशन के बाद विधानसभावार आवंटित ईवीएम, वीवीपेट मशीनों की सूची संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल भाल, एससीबीईओ ऋषिराज शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक महेंद्र पाल तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्मल मालव, खलीम खान आदि मौजूद रहे।

Home / Special / ईवीएम,वीवीपेट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डमाईजेशन संपन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो