नए साल से नए जीएसटी नियम, छोटे कारोबारियों की उड़ी नींद
जयपुरPublished: Dec 24, 2021 01:50:18 pm
केंद्र की मोदी सरकार ने अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था यानी जीएसटी को और सख्त करते हुए 1 जनवरी से केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में एक दर्जन संशोधनों को लागू करने का फैसला किया है। इन परिवर्तनों से कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है। इनका विरोध भी शुरू हो गया है।


Multiple GST changes to make small traders life difficult
जयपुर। 1 जनवरी से लागू हो रहे जीएसटी के तीन सख्त कानून की वजह से छोटे कारोबारियों की नींद उड़ गई है। हालांकि सरकार का कहना है कि नए नियमों को जीएसटी चोरी और फर्जी बिलों पर नकेल कसने के मकसद से ला रही है। इसका एलान इसी साल बजट में किया था लेकिन एमएसएमई कारोबारियों का कहना है नए कानून से परेशानी तो बढ़ेगी ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।