scriptGST is changing from new year, small traders are worried | नए साल से नए जीएसटी नियम, छोटे कारोबारियों की उड़ी नींद | Patrika News

नए साल से नए जीएसटी नियम, छोटे कारोबारियों की उड़ी नींद

locationजयपुरPublished: Dec 24, 2021 01:50:18 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

केंद्र की मोदी सरकार ने अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था यानी जीएसटी को और सख्त करते हुए 1 जनवरी से केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में एक दर्जन संशोधनों को लागू करने का फैसला किया है। इन परिवर्तनों से कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है। इनका विरोध भी शुरू हो गया है।

,
Multiple GST changes to make small traders life difficult
जयपुर। 1 जनवरी से लागू हो रहे जीएसटी के तीन सख्त कानून की वजह से छोटे कारोबारियों की नींद उड़ गई है। हालांकि सरकार का कहना है कि नए नियमों को जीएसटी चोरी और फर्जी बिलों पर नकेल कसने के मकसद से ला रही है। इसका एलान इसी साल बजट में किया था लेकिन एमएसएमई कारोबारियों का कहना है नए कानून से परेशानी तो बढ़ेगी ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.