scriptकोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं दिखा रहे रुचि | Health workers are not showing interest in vaccinating Kovid-19 | Patrika News
खंडवा

कोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं दिखा रहे रुचि

वैक्सीनेशन की दूसरी पारी हुई शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम रहा प्रतिशत-सात केंद्रों पर 700 लोगों को भेजे थे मैसेज, आधे ही आए टीका लगवाने-बुधवार से 13 केंद्र बढ़ेंगे, कुल 20 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

खंडवाJan 25, 2021 / 10:27 pm

मनीष अरोड़ा

कोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं दिखा रहे रुचि

कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी पारी हुई शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम रहा प्रतिशत-सात केंद्रों पर 700 लोगों को भेजे थे मैसेज, आधे ही आए टीका लगवाने-बुधवार से 13 केंद्र बढ़ेंगे, कुल 20 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

खंडवा.
कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी पारी सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन सात केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में अरूचि दिख रही है। पहली पारी में जहां 70 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था। वहीं, दूसरी पारी के पहले दिन 51 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया। अब स्वास्थ्य विभाग बुधवार से टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 20 करने वाला है। जिसमें सात पुराने केंद्रों के साथ 13 नए केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
सोमवार को टीकाकरण के लिए सात केंद्रों पर सात सौ लोगों को टीका लगाने के एसएमएस किए गए थे। इन सात केंद्रों पर कुल 362 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। खंडवा जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में टीकाकरण केंद्र पर 38 कार्यकर्ता ही उपस्थित हुए। इस केंद्र पर पहली पारी में छूटे हुए 197 हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है। शहरी क्षेत्र में पहली पारी में भी हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोकसेवा सुशासन कार्यक्रम होने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति कम रही। बुधवार से टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ेगा।
बुधवार को 20 साइड पर दो हजार को लगेगा टीका
कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण में जिले के 6319 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है। पहली पारी में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और छैगांवमाखन में 1100 हितग्राहियों में से 777 ने टीका लगवाया है। सोमवार को दूसरी पारी में सात सौ में से 362 उपस्थित हुए। अब बुधवार से 13 साइड बढ़ाई जा रही है। जिसमें मूंदी, छैगांवमाखन, जावर, पुनासा, मोहना, सुलगांव, ओंकारेश्वर, जामकोटा, खार, बरूड़, आशापुर, गुड़ी और शहरी क्षेत्र में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। प्रत्येक केंद्र पर 100 हितग्राही के हिसाब से बुधवार को 2 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।
यहां हुआ इतना टीकाकरण
70 किल्लौद में
56 हरसूद में
56 सहेजला में
65 सिहाड़ा में
38 खालवा में
39 रोशनी में
38 जिला अस्पताल में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो