scriptहोमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन | if you have home loan insurance company will pay debt of loan | Patrika News
खास खबर

होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

कर्जदार व्यक्ति द्वारा करवाए गए बीमा के स्वामित्व वाली कंपनी से बैंक दिए गए ऋण की राशि की भरपाई कर सकता है।

जयपुरDec 09, 2020 / 03:35 pm

Mohmad Imran

होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कोई व्यक्ति किसी अधिकृत बैंक से आवासीय ऋण लेता है और इस संदर्भ में बीमा भी करवाया है तो उपरोक्त बैंक ऋणदाता के निधन के बाद परिजनों से ऋण संबंधी तकाजा नहीं कर सकता। उक्त हालातों में कर्जदार व्यक्ति द्वारा करवाए गए बीमा के स्वामित्व वाली कंपनी से बैंक दिए गए ऋण की राशि की भरपाई कर सकता है।
होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

सही जानकारी दें
अक्सर माना जाता है कि ऋण लेने वाले व्यक्ति की असामयिक मृत्यु के बाद उसका ऋण भी माफ हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी बिना ऋण चुकाए, संपत्ति में हिस्सा नहीं ले सकते। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, होमलोन लेते समय (फॉर्म खुद भरें) अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बिल्कुल सही दें। अन्यथा बीमा कंपनी ऋण चुकाने से मना कर सकती है। 90फीसदी मामलों में क्लेम इसीलिए निरस्त हो जाते हैं।

होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

Home / Special / होमलोन का बीमा है तो मृत्यु के बाद कंपनी चुकाएगी होम लोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो