scriptपौधरोपण कर बताई सरकारी योजना की महत्ता | importance of government scheme by planting saplings | Patrika News
बाड़मेर

पौधरोपण कर बताई सरकारी योजना की महत्ता

पारिवारिक वानिकी दिवस लगाएंगे पौधे

बाड़मेरAug 04, 2021 / 12:31 am

Dilip dave

पौधरोपण कर बताई सरकारी योजना की महत्ता

पौधरोपण कर बताई सरकारी योजना की महत्ता


बाड़मेर. राउमावि मुंगेरिया में मंगलवार को उपखंड अधिकारी शिव महावीरङ्क्षसह जोधा, सीबीईओ द्वारकाप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी माधोङ्क्षसह राठौड़ ने पौधरोपण करते हुए सरकार की महत्ती योजना को लेकर जानकारी दी।

द्वारकाप्रसाद ने नामांकन वृद्धि, स्माईल प्रोजेक्ट, पालनहार योजना, छात्रवृत्ति और निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण को लेकर निर्देश दिए। माधोसिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत वर्षपर्यन्त पौधों की देखरेख की जाएगी।
पीईईओ धरमाराम चौधरी आभार व्यक्त किया। प्रअ लक्ष्मीपुरा अभयङ्क्षसह, समाजसेवी गिरधरसिंह मौजूद थे। रासा का तला में भी पौधरोपण किया गया।

पारिवारिक वानिकी दिवस लगाएंगे पौधे

बाड़मेर. पारिवारिक वानिकी दिवस पर बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील से जुड़े शिक्षक, उनके परिवार के सदस्य पेड़ पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाएंगे।
संघ के सहजन अभियान के जिला संयोजक भेराराम भाखर ने बताया कि पक्षियों को दाना और पानी देंगे। सभी शिक्षक अपने कार्य स्थल और घर पर पौधरोपण कर, उन्हें हरित सदस्य मानते हुए देखभाल की शपथ लेंगे।
अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पौधे भेंट कर संरक्षण और संवर्धन के लिए पेड़ मित्र बनाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो