scriptछोटे-मझोले शहर अगले साल जारी करेंगे म्युनिसिपल बॉण्ड! | Indian cities will issue municipal bond to collect money for smart city project | Patrika News
खास खबर

छोटे-मझोले शहर अगले साल जारी करेंगे म्युनिसिपल बॉण्ड!

सरकार ने छोटे-मझोले शहरों (टियर 2 और टियर 3) को म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने का रास्ता साफ किया है

Dec 25, 2015 / 08:01 am

सुनील शर्मा

municipal bond

municipal bond

नई दिल्ली। सरकार ने छोटे-मझोले शहरों (टियर 2 और टियर 3) को म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने का रास्ता साफ किया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी पहल के तहत उन्हें परियोजनाओं के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी।

सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रायोगिक परियोजना के तहत नए चरण में इस तरह के बॉण्ड अगले 5 से 6 माह में जारी किए जा सकते हैं। वित्त एवं शहरी विकास मंत्रालय उन शहरों को चिह्निïत करने के काम में जुटा है, जिनके शहरी स्थानीय निकाय या म्युनिसिपल निकाय कुछ निर्धारित परियोजनाओं के लिए म्युनिसिपल बॉण्ड जारी कर सकते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ ही साथ जेएनएनयूआरएम के नियमों को पूरा करने वाले शहरों को ही इसमें शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

Home / Special / छोटे-मझोले शहर अगले साल जारी करेंगे म्युनिसिपल बॉण्ड!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो