scriptपुलिस के सामने भी नहीं सोशल डिस्टेंस | karauli | Patrika News

पुलिस के सामने भी नहीं सोशल डिस्टेंस

Published: Apr 09, 2020 08:34:53 pm

Submitted by:

Jitendra

करीरी मेरेडा. करीरी स्थित बैंक ऑफ बडौदा में रुपए निकलवाने के लिए गुरुवार को काफी भीड़ रही। पुलिस की मौजूदगी में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर नहीं आए। कतार में महिलाएं धक्का मुक्की करती नजर आई

पुलिस के सामने भी नहीं सोशल डिस्टेंस

करीरी में बैंक ऑफ बडौदा शाखा में लगी भीड़।

करीरी मेरेडा. करीरी स्थित बैंक ऑफ बडौदा में रुपए निकलवाने के लिए गुरुवार को काफी भीड़ रही। पुलिस की मौजूदगी में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर नहीं आए। कतार में महिलाएं धक्का मुक्की करती नजर आई। सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया। ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मी व्यवस्था नहीं संभाल सके। टोडाभीम थाने से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाना पड़ा। अव्यवस्था से पुलिसकर्मी भी परेशान रहे।
पुलिस बुलाकर की भीड़ नियंत्रित
सपोटरा. सपोटरा कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में उमड़ी रही भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने थाना प्रभारी हरजी लाल को आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने लोगों का दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए। लोग घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करने के लिए धूप में ही सड़क पर बैठे रहे। बैंक में रूपए लेने वालों में ज्यादातर महिलाएं थी। लोग अपने खातों में आए रुपयों को निकलवाने आए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो