scriptदवाइयों, वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन की रखें पर्याप्त व्यवस्था | Keep adequate arrangements of medicines, vaccination and oxygen | Patrika News
जैसलमेर

दवाइयों, वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन की रखें पर्याप्त व्यवस्था

-कॉल सेन्टर एवं नियंत्रण कक्ष का प्रभावी संचालन करने की नसीहत-कलक्टर ने ली कोविड.19 प्रबंधन व व्यवस्थाओं सम्बन्धी बैठक

जैसलमेरApr 22, 2021 / 05:26 pm

Deepak Vyas

दवाइयों, वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन की रखें पर्याप्त व्यवस्था

दवाइयों, वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन की रखें पर्याप्त व्यवस्था

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कोविड.19 से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली एवं उन्हे निर्देश दिए कि वे कोविड उपचार से सम्बन्धित पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखेगेंए वहीं वैक्सीनेशन एवं ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता रखेंगे। उन्होंने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वर्तमान में दवाइयों, वैक्सीनेशन एवं ऑक्सीजन की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। इसके पर्याप्त स्टॉक को संधारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिला कोविड.19 प्रभारी एवं युआईटी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार के साथ ही मेडिकल, महिला एवं बाल विकास, जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभावी ढंग से संचालित रहे नियंत्रण कक्ष
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान कोविड.19 के सूचनाओं के आदान.प्रदान एवं संचालित नियंत्रण कक्ष व कॉल सेन्टर की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे नियंत्रण कक्षों का प्रभावी संचालन करे एवं कोविड से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों एवं अन्य प्रपत्रों के सम्बन्ध में अलग से रजिस्टर संधारित कर उसकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।
होम क्वारंटीन रोगी की लें सूचना
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे 14 दिन के कोरोना पॉजिटिव रोगी जो होम क्वारंटीन हैं, उनको पांचवें व दसवें दिन मेडिकल चिकित्सक की आरे से उस मरीज से मोबाईल पर बात कर उसकी वस्तु स्थिति की जानकारी लेगें। इसी तरह जिला प्रशासन अधिकारी द्वारा सातवें दिन उस मरीज की स्थिति की जानकारी लेगें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कॉल सेंटर पर कोई भी मरीज कोरोना लक्षण से सम्बन्धित सूचना उनकों देते हैं, तो वे 24 घंटे के अन्दर उसकी रिपोर्टिंग लेकर मेडिकल टीम से जांच की व्यवस्था करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो