जैसलमेर

ख्यालामठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेले में उमड़ा जन समूह

जैसलमेर. जिले के ख्यालामठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन हुआ। ख्याला मठ में रात्रि जागरण में भजन गायक तनेराजसिंह खुहड़ी व उगमदान सांगड़ ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। रात्रि में माहौल भक्तिमय हो गया।

जैसलमेरFeb 22, 2020 / 08:02 pm

Deepak Vyas

ख्यालामठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेले में उमड़ा जन समूह

जैसलमेर. जिले के ख्यालामठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन हुआ। ख्याला मठ में रात्रि जागरण में भजन गायक तनेराजसिंह खुहड़ी व उगमदान सांगड़ ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। रात्रि में माहौल भक्तिमय हो गया। शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को भक्तों की रेलमपेल रही। रात्रि में लंगर में प्रसाद वितरण गया। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ली। शनिवार सुबह शुभ मुहूर्त में गुरु गोरखनाथ ने ख्यालामठ प्रांगण में स्थित शिव मन्दिर तथा संत बादलनाथ, सहजनाथ, सुरजनाथ, शंभुनाथ सहित समाधियों के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना कर गादी पर बैठे। उन्हें मान्यता के अनुसार स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया। ख्यालामठ को सोढ़ा, नारणोत का गुरुद्वारा है। मेले के आयोजन में काफी भीड़ देखने को मिली। शनिवार को मेले में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान सुमेरसिंह देवड़ा, भाजपा नेता सवाईसिंह गोगली, कंवराजसिंह चौहान, सुजानसिंह हड्डा, उम्मेदसिंह पोछीना, बाबूसिंह बेरसियाला, तेजसिंह सत्तो, दलपतसिंह सत्तो, दुर्जनसिंह झिनझिनयाली, लालूसिंह करड़ा, महेंद्रसिंह, जुगतसिंह रावतरी, हरीसिंह मिथड़ाऊ, दीपसिंह दव, श्यामसिंह सुंदरा, रतनसिंह खबड़ाला आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.