scriptमंगल पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणपति का दुग्धाभिषेक, दर्शनों को उमड़े भक्त | Patrika News
खास खबर

मंगल पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणपति का दुग्धाभिषेक, दर्शनों को उमड़े भक्त

मंगल पुष्य नक्षत्र पर आज शहरभर के गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इस मौके पर गणेशजी का मनमोहक शृंगार किया गया। मोदक भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद व रक्षा सूत्र बांटे गए।

जयपुरApr 16, 2024 / 03:38 pm

SAVITA VYAS

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 47;

Mangal Pushya Nakshatra: जयपुर. मंगल पुष्य नक्षत्र पर आज शहरभर के गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इस मौके पर गणेशजी का मनमोहक शृंगार किया गया। मोदक भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद व रक्षा सूत्र बांटे गए। इसके बाद गणेशजी को फूल बंगले में विराजमान किया गया। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में भगवान गजानन का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाकर मोदक अर्पित किए गए।
श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर: मूंग के लड्डुओं का लगाया भोग
सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेशजी मंदिर में गणेशजी का वेदमंत्रों के बीच दुग्धाभिषेक किया गया। महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में महालक्ष्मी की प्राप्ति के लिए हवन किया गया। इसके बाद मूंग के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित दाहिनी सूूड वाले नहर के गणेशजी मंदिर में महंत पं जय शर्मा के सान्निध्य में श्री गणपति अथर्वशीर्ष और श्री गणपति अष्टोत्तरशत नामावली से गणेशजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण करवाकर शृंगार किया गया।
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर: 101 लीटर दूध से किया अभिषेक
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पं. राहुल शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी का 101 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि नवीन पोशाक धारण कराकर फूल बंगला झांकी सजाई गई। गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणेश सहस्त्रनामावली से प्रथम पूज्य को 108 मोदक अर्पित किए गए।
https://videopress.com/v/y8gkhhFn?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true

Home / Special / मंगल पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणपति का दुग्धाभिषेक, दर्शनों को उमड़े भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो