छिंदवाड़ा

इन गतिविधियों से कॉलेज में विद्यार्थियों का होगा व्यक्तित्व विकास, पढ़ें पूरी खबर

व्यक्तित्व विकास के लिए गतिविधि आयोजित की जाएगी।

छिंदवाड़ाJul 21, 2019 / 01:11 pm

ashish mishra

इन गतिविधियों से कॉलेज में विद्यार्थियों का होगा व्यक्तित्व विकास, पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. कॉलेजों में अब हर माह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए गतिविधि आयोजित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ ने वर्ष 2019-20 के लिए कॉलेजों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों हेतु अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी शासकीय कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश भी जारी किया गया है। कॉलेज को कैलेंडर अनुसार प्रतिमाह गतिविधि आयोजित कर जानकारी ईमेल के द्वारा विभाग को भेजनी होगी। इसके साथ ही विभाग ने जुलाई 19 से लेकर फरवरी 20 तक प्रत्येक माह आयोजित होने वाली गतिविधियों के विषय भी प्राचार्यों को भेजे हैं। जुलाई माह में व्यक्तित्व निर्माण में शिष्टाचार, सभ्यता और सौम्य व्यवहार अनिवार्य है, आओ भविष्य बनाएं-विद्यार्थियों से संवाद, भारत परिचय एवं भारत की विविधना विषय पर वहीं अगस्त माह में राष्ट्रीय आंदोलन, स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्र निर्माण और विकास, सद्भावना दिवस, खेल दिवस विषय पर, सितंबर माह में भारत के प्रमुख शिक्षा, स्वास्थ्य और शोध संस्थान, प्रमुख शिक्षा आयोग, विद्यार्थी जीवन में लाइब्रेरी की आवश्यकता एवं महत्व, आतंकवाद-समस्या और समाधान विषय पर अक्टूबर माह में गांधी दर्शन, गांधी और आत्मनिर्भरता, गांधी युग, इंदिरा गांधी पुण्यतिथि-राष्ट्रीय एकता दिवस, नवंबर माह में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, बाल दिवस, हमारा संविधान विषय पर गतिविधि आयोजित होगी। इसी तरह आगामी माह के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.