scriptकॉमेडी किंग नाइट ने गुदगुदाया | Nagar Nigam mela Udaipur, Nagar Nigam Program | Patrika News
उदयपुर

कॉमेडी किंग नाइट ने गुदगुदाया

कॉमेडी किंग नाइट ने गुदगुदाया

उदयपुरSep 17, 2019 / 02:11 pm

Pramod

.कॉमेडी किंग नाइट ने गुदगुदाया

.कॉमेडी किंग नाइट ने गुदगुदाया

प्र्र्रमाेद साेनी / उदयपुर.(Nagar Nigam)नगर निगम के रजत जयंती वर्ष मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार की शाम हंसने और हंसाने के नाम रही। लाफ्टर चैलेंज सीजन 4 के विनर कॉमेडी किंग सुरेश अलबेला ने अपनी कलाओं से शहरवासियों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का आगाज समाजसेवी प्रमोद सामर, दिनेश भट्ट, मनोहर चौधरी, अमृत मेनारिया, किरण तातेड, कमल बाबेल, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वर्ष 2004 से 2009 तक के पार्षदों का सम्मान किया गया।इसके बाद(Nagar Nigam Program) मंच पर कॉमेडी स्टारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। सबसे पहले हास्य कलाकार हिमांशु बवंडर ने प्रस्तुति दी। बवंडर के बाद उदय दहिया एवं सुरेश अलबेला ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। इस दौरान बवंडर ने घर की दैनिक दिनचर्या पर किस्से कहकर दर्शकों को लोटपोट कर दीया। हिमांशु बवंडर ने हास्य रूप में कहा कि जिधर देखो उधर किस्से बीवी के कोई लाकर रो रहा है तो कोई लाने के लिए… ने सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। उदय दहिया की पानी की बाढ़ में 10 बच्चों का बाप बोल रहा है, बचाओ बचाओ में 10 बच्चों का बाप हूं… प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब देर तक हंसाया। इस दौरान नाना पाटेकर, प्राण, राजकुमार व शत्रुघ्न सिन्हा सहीत कई फिल्मी कलाकारों की आवाज निकाल कर दर्शकों को हंसाया। अंत में अलबेला ने मंच पर आकर दर्शकों हंसने और हंसाने की बागडोर संभाली। अलबेला ने अपने चित परिचित अंदाज में उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया। अलबेला ने चंद्रयान, धारा 370, घर परिवार, राजनीति, पाकिस्तानी हरकतों आदि पर हास्यरूप मे कह कर लोटपोट कर दीया। अलबेला ने हंसी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को भी सलाह दे डाली। अलबेला ने शायरी हंसते हंसते फ ांसी के तख्ते पर झूल गए, लोगों को हनीसिंह तो याद रहा पर भगत सिंह को भूल गए ने खूब तालियां बटोरी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंख से निकलने वाला आंसू होठों पर आकर अपनी मुस्कान छोड़ देता है।
वाडेकर के डांस आज मंगलवार की शाम डांसर मयूरेश वाडेकर की प्रस्तुति होगी। वही बुधवार को कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देगे। गुरुवार को पंजाबी सिंगर चन्नी मस्ताना का कार्यक्रम होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो