script23 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प | Petrol pumps will be closed for 24 hours on 23 October | Patrika News
कोटा

23 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

कोटा. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के समस्त पेट्रोल पम्प 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

कोटाOct 20, 2019 / 10:53 pm

Deepak Sharma

Petrol pumps loot

Petrol pumps

कोटा. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वैट में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के समस्त पेट्रोल पम्प 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। हाड़ौती के भी करीब तीन सौ पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। एसोसिएशन ने सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लेने की मांग की है।
light.jpg
आज यहां बिजली बंद
कोटा. विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण सोमवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी:
सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे : बडग़ांव, बूंदी रोड, इंद्र विहार, किशोर सागर की पाल, आकाशवाणी कॉलोनी, राजेन्द्र विहार, सरस्वती कॉलोनी, अंटाघर चौराहा, एसपी सिटी ऑफिस, पुरी एनक्लेव, गैस गोदाम, विनायक विहार, जेडीबी कॉलेज, बारां रोड, जयहिन्द नगर, मोहन कुटीर, सेंट्रल जेल, आरके नगर, नयागांव, शिव कॉलोनी, मिलिट्री एरिया, अंटाघर ऑफिस, कंसुआ, जेके कॉलोनी, डीसीएम चौराहा, डीसीएम रोड, वॉम्बे योजना, सूरसागर, श्रीराम नगर, इंदिरा गांधी नगर कच्ची बस्ती, कंसुआ शिव मंदिर के आसपास का क्षेत्र, श्रीनाथपुरम, जीएडी कॉलोनी आदि।
सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे : चौपड़ा फार्म, संजयनगर, श्मशान रोड, हुसैनी नगर, डडवाडा, सुलभ कॉम्पलेक्स आदि।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो