जयपुर।पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर से विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस देश के हर नागरिक गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है। पीएम मोदी ने कहा, देश की हर सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है, भारत के लोगों का पसीना है।
जयपुरUpdated: May 31, 2023 06:16:30 pm
कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी का अजमेर दौरा
किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम
विशेष विमान में हुए सवार
थोड़ी देर में दिल्ली होंगे रवाना
- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- किसानों-नौजवानों से कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया
- राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम परः पीएम मोदी
- कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही
- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- कांग्रेस को राजस्थान के जनता की चिंता नहीं
- राजस्थान में सीएम और मंत्री लड़ रहे हैं
- नई संसद भवन को लेकर राजनीति की गई
- कांग्रेस ने राजस्थान के साथ धोखा किया
- कांग्रेस का रास्ता लूट का थाः पीएम मोदी
- विकास के लिए कभी पैसे की कमी नहीं थी
- कांग्रेस 85% कमीशन खाने वाली पार्टीः मोदी
- 9 साल में हाईवे-रेलवे पर काफी खर्च किएः पीएम
आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। आज दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ बोल रहे हैं कि भारत अति-गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। आखिर ये बदलाव आया कैसे? इसका जवाब है, सबका साथ, सबका विकास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/4CFEkAT51u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- पहले आए दिन होते थे आतंकी हमले
- गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस का बड़ा विश्वासघात
- कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/BsspdRp00g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- मोदीपीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- वीरभूमि राजस्थान को मेरा नमनः पीएम
- राजस्थान की मां-बहनों को नमन करता हूं
- भाजपा के 9 साल सुशासन के रहे
- सबका साथ, सबका विकास से बदलाव
कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा, पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर पीएम मोदी का स्वागत, 51 किलो की माला से पीएम का स्वागत
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Brahma temple in Pushkar, Rajasthan. pic.twitter.com/3f9TNlXzOw
— ANI (@ANI) May 31, 2023
थोड़ी देर में मंच पर पहुंचेंगे पीएम, जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
#WATCH | PM Modi offers prayers at Brahma temple in Rajasthan's Pushkar pic.twitter.com/zG3FVQjwmA
— ANI (@ANI) May 31, 2023
पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना, कायड़ विश्राम स्थली में सभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना, थोडी देर में कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे, सभा को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना
अजमेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम श्री नरेंद्र मोदी
वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
सेना के हेलिकॉप्टर से पहुंचे पीएम मोदी, हेलीपैड पर भाजपा नेता करेंगे स्वागत, पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में करेंगे दर्शन
PM मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, विशेष विमान से पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में अजमेर होंगे रवाना, सेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे
्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मिशन राजस्थान' पर हैं। वे पहले पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, उसके बाद अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पिछले 8 महीने में छठा और इस साल का चौथा प्रदेश दौरा है। ये दौरा ऐसे समय पर लग रहा है जब राजस्थान में चुनावी वर्ष है और केंद्र में मोदी सरकार को 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री अजमेर जनसभा के ज़रिए भाजपा के 'महा जनसम्पर्क अभियान' का आगाज़ करेंगे।
PM Modi to address rally in Ajmer, offer prayer at Brahma temple
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/15NnPNOfwi#PMModi #Ajmer pic.twitter.com/WPigpSMxyW
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान के जरिए अजमेर के लिए उड़ान भरेंगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अजमेर यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पीएम अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद अजमेर में जनसभा में पहुंचेंगे।
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल का उत्सव है।