scriptLIVE BLOG : कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी , बोले -कांग्रेस हर योजना में 85% कमीशन खाती है | PM Modi In Ajmer: PM Modi's Shankhnaad in Rajasthan today | Patrika News
live--icon/ Updated

LIVE BLOG : कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी , बोले -कांग्रेस हर योजना में 85% कमीशन खाती है

जयपुर।पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर से विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस देश के हर नागरिक गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है। पीएम मोदी ने कहा, देश की हर सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है, भारत के लोगों का पसीना है।

जयपुरUpdated: May 31, 2023 06:16:30 pm

प्रमुख अपडेट
PM MODI AJMER VISIT

कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा

May 31, 2023 | 06:16 PM (IST)

पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम, दिल्ली होंगे रवाना

पीएम मोदी का अजमेर दौरा
किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम
विशेष विमान में हुए सवार
थोड़ी देर में दिल्ली होंगे रवाना

May 31, 2023 | 05:37 PM (IST)

राजस्थान के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना है

- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- किसानों-नौजवानों से कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया
- राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम परः पीएम मोदी
- कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही

May 31, 2023 | 05:29 PM (IST)

राजस्थान में अपराध चरम पर हैः पीएम

- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- कांग्रेस को राजस्थान के जनता की चिंता नहीं
- राजस्थान में सीएम और मंत्री लड़ रहे हैं
- नई संसद भवन को लेकर राजनीति की गई

- कांग्रेस ने राजस्थान के साथ धोखा किया
- कांग्रेस का रास्ता लूट का थाः पीएम मोदी
- विकास के लिए कभी पैसे की कमी नहीं थी
- कांग्रेस 85% कमीशन खाने वाली पार्टीः मोदी
- 9 साल में हाईवे-रेलवे पर काफी खर्च किएः पीएम

May 31, 2023 | 05:11 PM (IST)

भारत गरीबी खत्म करने के करीबः पीएम

- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- पहले आए दिन होते थे आतंकी हमले
- गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस का बड़ा विश्वासघात
- कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी

May 31, 2023 | 05:02 PM (IST)

सरकार ने जनकल्याण के काम किएः पीएम

- कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा
- मोदीपीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित
- वीरभूमि राजस्थान को मेरा नमनः पीएम
- राजस्थान की मां-बहनों को नमन करता हूं
- भाजपा के 9 साल सुशासन के रहे
- सबका साथ, सबका विकास से बदलाव

May 31, 2023 | 04:55 PM (IST)

पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित

कायड़ विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा, पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित

May 31, 2023 | 04:41 PM (IST)

मंच पर पीएम मोदी का स्वागत

कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर पीएम मोदी का स्वागत, 51 किलो की माला से पीएम का स्वागत

May 31, 2023 | 04:32 PM (IST)

कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे पीएम मोदी

थोड़ी देर में मंच पर पहुंचेंगे पीएम, जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

May 31, 2023 | 04:25 PM (IST)

पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना, कायड़ विश्राम स्थली में सभा को करेंगे संबोधित

May 31, 2023 | 04:16 PM (IST)

पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना, थोडी देर में कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे, सभा को करेंगे संबोधित

May 31, 2023 | 03:54 PM (IST)

अजमेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम श्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना

अजमेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम श्री नरेंद्र मोदी

वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/live/i5NoRpsvk-g?feature=share

May 31, 2023 | 03:43 PM (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे पुष्कर

सेना के हेलिकॉप्टर से पहुंचे पीएम मोदी, हेलीपैड पर भाजपा नेता करेंगे स्वागत, पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में करेंगे दर्शन

May 31, 2023 | 03:15 PM (IST)

PM मोदी का राजस्थान दौरा

PM मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, विशेष विमान से पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में अजमेर होंगे रवाना, सेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे

May 31, 2023 | 05:30 AM (IST)

भाजपा के 'महा जनसम्पर्क अभियान' का आगाज़ करेंगे

्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मिशन राजस्थान' पर हैं। वे पहले पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, उसके बाद अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पिछले 8 महीने में छठा और इस साल का चौथा प्रदेश दौरा है। ये दौरा ऐसे समय पर लग रहा है जब राजस्थान में चुनावी वर्ष है और केंद्र में मोदी सरकार को 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री अजमेर जनसभा के ज़रिए भाजपा के 'महा जनसम्पर्क अभियान' का आगाज़ करेंगे।

May 31, 2023 | 02:50 PM (IST)

PM मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से जाएंगे पुष्कर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान के जरिए अजमेर के लिए उड़ान भरेंगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे।

May 31, 2023 | 02:48 PM (IST)

PM नरेंद्र मोदी की अजमेर में जनसभा, पुष्कर में करेंगे पूजा-पाठ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अजमेर यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पीएम अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद अजमेर में जनसभा में पहुंचेंगे।

May 31, 2023 | 01:23 PM (IST)

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल का उत्सव

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल का उत्सव है।

अगली खबर
right--arrow
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.