scriptकविता- तुम रहना मेरे साथ सदा यूं मां | poem by Pratigya | Patrika News
खास खबर

कविता- तुम रहना मेरे साथ सदा यूं मां

कविता

जयपुरApr 30, 2022 / 12:22 pm

Chand Sheikh

कविता- तुम रहना मेरे साथ सदा यूं 'मां

कविता- तुम रहना मेरे साथ सदा यूं ‘मां

प्रतिज्ञा भट्ट

ज्ञान सागर है तू, धार चंचल हूं मैं
तेरे आंचल में मैया संवर जाऊंगी।
नेह घन जो बरसते रहे उम्रभर,
नीर-निर्मल में आकर ठहर जाऊंगी।।

मां! सभी मौन भावों की भाषा है तू।
शुष्क मरुथल में सावन की आशा है तू।
अनगिनत प्रश्न, उत्तर तेरे पास हैं,
देव है तू या गुरुवर का आभास है।।
शब्दकोशों से तेरे हृदय ग्रंथ का
एक पन्ना पढ़ा तो सुधर जाऊंगी…
नेह घन जो बरसते रहे उम्र भर
नीर-निर्मल में आकर ठहर जाऊंगी।।1।।
ज्ञान सागर है तू…
वेद है तू, पुराणों का तू सार है।
उपनिषद, गूढ़ ग्रंथों का आधार है।
अंक में तेरे देवों की क्रीड़ास्थली,
तेरी बातों में गीता की श्लोकावली।।
दीप्त-दिनकर से तेरे प्रखर पुंज का
तेज पाया तो मैं भी उभर जाऊंगी…
नेह घन जो बरसते रहे उम्रभर,
नीर-निर्मल में आकर ठहर जाऊंगी।।2।।
ज्ञान सागर है तू…
धर्म-पारायणा गौतमी है तू मां।
ब्रह्मज्ञानी वरद गार्गी है तू मां।
जानकी, मां यशोदा तेरे रूप हैं,
सृष्टि,अम्बर,धरा तेरे प्रतिरूप हैं।।
धाम चारों बसे तेरे चरणों में मां,
पा चरण धूलि तेरी निखर जाऊंगी…
नेह घन जो बरसते रहे उम्रभर,
नीर निर्मल में आकर ठहर जाऊंगी।।3।।
ज्ञान सागर है तू…
दर्श जीजा सा तूने सदा ही दिया।
दीप बन करके पथ मेरा रोशन किया।
आज जो भी हूं, तेरी बदौलत हूं मां,
करती हूं नम हृदय से तेरा शुक्रिया।।
मैं शिवा सा समर्पण लिए देह में,
तेरे पद-पंकजों में बिखर जाऊंगी…
नेह घन जो बरसते रहे उम्रभर,
नीर-निर्मल में आकर ठहर जाऊंगी।।4।।
ज्ञान सागर है तू…
जुडि़ए पत्रिका के ‘परिवार’ फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें ‘परिवार’ का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com

Home / Special / कविता- तुम रहना मेरे साथ सदा यूं मां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो