scriptअगर लाइसेंस ले जाना भूल गए तो भी पुलिस तुरंत नहीं कर सकती चालान | Police Can Not Fine You If you forget to bring along your license | Patrika News
खास खबर

अगर लाइसेंस ले जाना भूल गए तो भी पुलिस तुरंत नहीं कर सकती चालान

चालान घर भूल जाने पर पुलिस तुरंत चालान नहीं काट सकती

जयपुरNov 24, 2020 / 08:46 am

Mohmad Imran

अगर लाइसेंस ले जाना भूल गए तो भी पुलिस तुरंत नहीं कर सकती चालान

अगर लाइसेंस ले जाना भूल गए तो भी पुलिस तुरंत नहीं कर सकती चालान

हर देश का अपना एक कानून होता है और उसका पालन करना वहां के नागरिकों का कर्तव्य। कानून आम जनता की भलाई के लिए ही बनाए जाते हैंए इसके हमारा कर्तव्य होता है कि हम उसका कड़ाई से पालन करें। लेकिन कुछ मामलों में हमें ही कानून का ज्ञान नहीं होताए जिससे चलते हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए आज हम ऐसे कानूनों के बारे में जानते हैंए जिसे जानना हमारा अधिकार है।
ड्राइविंग करते समय अगर आप अपना लाइसेंस घर पर ही भूल गए हैं तो भी पकड़े जाने पर पुलिस तुरंत आपका चालान नहीं कर सकती है। यदि आप 30 मिनट के अंदर अपना लाइसेंस मंगवा कर पुलिस के सुपुर्द कर देते हैं तो चालान (केवल लाइसेंस) नहीं कटेगा।

यह भी जानें: हेलमेट न पहनने पर आपका चालान कट सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलमेट न पहनने पर एक दिन में केवल एक ही बार चालान काटा जा सकता है। पुलिस हेलमेट न पहनने पर दोबारा चालान नहीं काट सकती।

Home / Special / अगर लाइसेंस ले जाना भूल गए तो भी पुलिस तुरंत नहीं कर सकती चालान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो