script59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है | Private student loan debt growing for college students | Patrika News
खास खबर

59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है

3 साल में दोगुना हो गया अमरीकी छात्रों का शैक्षणिक कर्ज। कोरोना महामारी के साथ एजुकेशन लोन की महामारी से भी लड़ रहा अमरीकी युवा ।

जयपुरJul 02, 2020 / 01:44 pm

Mohmad Imran

59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है

59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है

अमरीका (EDUCATION LOAN IN AMERICA) में कॉलेज स्तर की पढ़ाई बहुत महंगी है। यही कारण है कि आखिरी उम्मीद तक अभिभावक और छात्र निजी ऋणदाताओं का रुख नहीं करते हैं। एक कारण यह भी है कि निजी ऋण आमतौर पर इतने महंगे और शर्तें इतनी ज्यादा होती हैं कि लोग इनसे दूर ही रहना पसंद करते हैं। ऑनलाइन सर्वे एजेंसी लेंड एज्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में निजी छात्र ऋण बाजार बकाया ऋण का 7 हजार खरब (1.6 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा का है। यह राशि अब बढ़कर 10 हजार करोड़ (100 बिलियन डॉलर) रुपए हो गई है। वहीं बकाएदार छात्रों की संख्या भी बढ़कर 14 लाख से ज्यादा हो गई है।
59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है
अमरीकी शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले वित्तपोषित संघीय छात्र ऋण के लिए क्रेडिट चेक, आय का प्रमाण पत्र या सह-हस्ताक्षरकर्ता की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं इस ऋण पर निजी ऋणदाताओं की तुलना में ब्याज दर भी कम होती है। जबकि निजी ऋणदाता लाभ कमाने के मकसद से शैक्षणिक लोन की पेशकश करते हैं जिनकी ब्याज दरें भी बहुत अधिक होती हैं। इतना ही नहीं यह लोन पाने के लिए उम्मीदवार का क्रेडिट स्कोर भी शानदार होना आवश्यक है। एक परेशानी यह भी की है कि इतने पर भी आपको यह ऋण मिल जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। लेंड एज्यू के अनुसार इस साल निजी ऋण के लिए सह-हस्ताक्षरकर्ता के साथ आए लगभग 2 लाख आवेदनों में से केवल एक तिहाई को ही ऋण की मंजूरी दी गई। जबकि सह-हस्ताक्षरकर्ता के बिना किए गए 10 में से केवल एक आवेदक को ही मंजूरी दी गई थी।
59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है
रिपोर्ट के प्रमुख बिंदू:
-10 साल के लोन पर दोगुनी ब्याजदर से ऋण चुका रहे हैं छात्र
-9.49 लाख रुपए तक मंजूरी थी 2016-19 के बीच औसत निजी छात्र ऋण
-644 औसत क्रेडिट स्कोर था अमरीकी छात्रों का 2016-19 के बीच
-737 का क्रेडिट स्कोर होने पर ही निजी छात्र ऋण को मंजूरी दी जाती थी इस दौरान
-30.72 लाख थी औसत आय निजी ऋण के आवेदकों के लिए
-50.26 लाख रुपए की औसत आय पर ही मिल रही थी लोन को मंजूरी
59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है
ये तथ्य भी आये सामने
-70 फीसदी अमरीकी छात्र ‘स्टूडेंट लोन’ के साथ स्नातक हो रहे हैं
-4.4 करोड़ से अधिक अमरीकी छात्रों पर 7 हजार खरब (1.6 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा शैक्षणिक लोन है
-04 में एक 1 अमरीकी छात्र ‘स्टूडेंट लोन’ के लिए भुगतान कर रहा है
-17.22 लाख की औसतन ऋण राशि नहीं चुका पा रहे अमरीकी छात्र
-19.7 साल का वक्त लगता है चार वर्षीय कॉलेज पाठ्यक्रम के छात्र को जबकि ऋण चुकाने की मानक अवधि अधिकतम 10 साल है
-25.60 लाख का औसत ‘स्टूडेंट लोन’ है अमरीका में छात्रों पर
-60 साल से कम उम्र के 26 फीसदी युवा अमरीकी वयस्क ऋणी हैं
-17.13 करोड़ अमरीकी 20 से 59 साल की आयु के हैं जिन पर ऋण है

Home / Special / 59 साल तक के 18 करोड़ अमरीकियों पर औसतन 25 लाख से ज़्यादा का ऋण है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो