scriptरामनिवास बाग से चलेंगी मिडी बस, बिना पार्किंग वाले मैरिज गार्डन होंगे सील | ramniwas | Patrika News
खास खबर

रामनिवास बाग से चलेंगी मिडी बस, बिना पार्किंग वाले मैरिज गार्डन होंगे सील

ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग से मिडी बस चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऐसे मैरिज गार्डन पर भी सख्ती होगी, जिनके पास पर्याप्त पार्किंग स्पेस नहीं है।

जयपुरJun 11, 2024 / 09:18 am

Ashwani Kumar

जयपुर। रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग से बसों का संचालन होगा। सोमवार को ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मोहर लगी। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) छह मिडी बसों का संचालन करेगा। इससे परकोटे में निजी वाहनों की आवाजाही कम होगी।
जेडीए के मंथन सभागार में हुई बैठक में बिना पार्किंग के चल रहे विवाह स्थलों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई कौन करेगा? इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और निगम अधिकारी एकमत नजर नहीं आए।
दरअसल, कुल भूमि का 25 फीसदी जमीन पार्किंग के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है, लेकिन कई मैरिज गार्डन में यह व्यवस्था नहीं है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनके यहां 25 फीसदी जमीन कम पड़ जाती है। ऐसे में वाहन सडक़ पर खड़े होते हैं। इससे आवाजाही प्रभावित होती है।
बस स्टैंड का संचालन जल्द करो शुरू
अजमेर रोड स्थित बस स्टैंड तीन माह से बनकर तैयार हैं, लेकिन रोडवेज ने यहां से बसों का संचालन शुरू नहीं किया है। बैठक में आयुक्त मंजू राजपाल ने कहा कि यदि कोई दिक्कत आ रही है तो बताएं, नहीं तो इस इश्यू को आगे लेकर जाएं। ताकि जल्द बस स्टैंड चालू हो सके।
ये भी होगा
-राहगीरों की राह सुगम करने के लिए फुटपाथों को दुरुस्त किया जाएगा और अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
-अवैध रूप से चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-कलक्ट्रेट सर्कल पर भूमिगत पार्किंग के लिए जेडीए तकनीकी परीक्षण कराएगा।
-पहले चरण में जेडीए शहर के 10 चौराहों पर फ्री-लेफ्ट की सुविधा विकसित करेगा।
-बीआरटीएस कॉरिडोर की उपयोगिता को लेकर केंद्रीय सडक़ अनुसंधान संस्थान से सर्वे कराया जाएगा।
इन पर नहीं हो पाया कोई फैसला
-मेट्रो के प्रस्ताव को बैठक के योग्य नहीं माना गया। मेट्रो और जेडीए अधिकारियों की अलग से बैठक होगी। उसमें जमीन को लेकर हल निकलेगा।
-उच्च तकनीक के 200 सीसीटीवी कैमरे यातायात पुलिस लगवाएगी। लेकिन रोड सेफ्टी फंड से पैसा नहीं मिला है।

Hindi News/ Special / रामनिवास बाग से चलेंगी मिडी बस, बिना पार्किंग वाले मैरिज गार्डन होंगे सील

ट्रेंडिंग वीडियो