जयपुर

रात को पुलिस ने बाजरे के खेत में घेरा तो शार्प शूटर ने मार ली गोली

जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र से देर रात एक बड़ा मामला सामने आया है। देर रात एक बदमाश ने पुलिस से खुद को घिरा देखकर खुद को गोली मार ली।

जयपुरOct 13, 2021 / 03:47 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर। राजधानी जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र से देर रात एक बड़ा मामला सामने आया है। देर रात एक बदमाश ने पुलिस से खुद को घिरा देखकर खुद को गोली मार ली। उसके साथ उसके दो और साथी थे जो अंधेरे में ओझल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस पर फायर किया था, जवाब में पुलिस ने फायरिंग की या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। देर रात ही मृत बदमाश के शव को मोर्चरी में रखवाया गया और फोरेसिंक संबधी अन्य जांच एजेंसियों को इसकी सूचना देकर मौके से सबूत जमा किए गए। ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा भी इस मामले के बाद मौके पर पहुंचे और काफी देर तक पड़ताल में जुटे रहे।

दरअसल कोटपूतली पुलिस को दो दिन पहले सूचना मिली थी कि झुझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र का मोस्ट वांटेड बदमाश सुक्खा गुर्जर का मूवमेंट कोटपूतली और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि कोटपूतली के गाम बाला का नांगल के आसपास एक समारोह में वह शामिल हो सकता है। उस समय भी उसकी तलाश के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया लेकिन बात नहीं बनी। देर रात सूचना मिली कि ग्राम बाला का नंगला क्षेत्र में बाजरों के खेतों में तीन से चार बदमाश हैं और उनके पास हथियार हो सकते हैं। इस पर एएसपी रामकुमार कस्वां अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि बदमाशों को ललकारा और सरेंडर करने के लिए कहा गया तो कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी ठोके। लेकिन पुलिस टीम बच गई। इस दौरान पता चला कि सुक्खा गुर्जर अपने साथियों के साथ है। तो पुलिस ने सुक्खा को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन सरेंडर करने से पहले ही उसने खुद को गोली मार ली। उसने खुद के सिर में गोली मारी। शव को मोर्चरी पोस्ट मार्टम जांच के लिए रखवाया गया है।

प्रदेश में अपने तरह का यह दूसरा मामला है जब पुलिस से घिरे बदमाश ने खुद को गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 99 प्रतिशत केसेज में पुलिस से घिरा बदमाश खुद को नुकसान पहुंचाने की जगह पुलिस टीम पर फायर कर फरार होने की कोशिश करता है। लेकिन राजस्थान में इस तरह का यह दूसरा मामला है। करीब चार साल पहले साल 2017 में अगस्त महीने मे भरतपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में स्थित बद्रीपुर गांव में यूपी के बदमाश अशोक भीलमंका के आने की सूचना के बाद पुलिस ने गांव और उसके बाद उस घर को घेर लिया था जहां अशोक के होने की जानकारी मिली थी। अशोक की सूचना मिलने के बाद जब उसे पकडने की कोशिश की गई तो उसने खुद को गोली मार ली। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। करीब तीन सप्ताह पहले हरियाणा के रेवाडी में भी एक बदमाश ने खुद के पेट और सिर में गोली मार ली थी। वह छत पर था और उसे पुलिस ने घेर लिया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.