scriptअमरनाथ यात्रा 2018, 28 जून से | Shri Amarnath Yatra 2018, Schedule Dates from 28th June 2018 | Patrika News
खास खबर

अमरनाथ यात्रा 2018, 28 जून से

अमरनाथ यात्रा 2018, 28 जून से
 
 

Jun 27, 2018 / 02:57 am

rajesh walia

जम्मू कश्मीर

भोले के भक्तों में इनदिनों खुशी की लहर है। क्योंकि शिव के पवित्र धाम श्री अमरनाथ की यात्रा कल 28 जून से शुरू हो रही है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड यानि एसएएसबी ने अमरनाथ यात्रा की शुरूआत और समय के संबंध में इस साल मीटिंग में फैसला किया कि है कि 60 दिन लंबी यह यात्रा 28 जून 2018 से शुरू होगी और श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) पर पूरी होगी।
15000 यात्री प्रतिदिन करेंगे यात्रा

इस यात्रा के दौरान भोले के श्रद्धालुओं का जज्बा देखने लायक होता है जो कठिन चढ़ाई और घुमावदार रास्ता तय कर अमरनाथ की गुफा तक पहुंचते हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए एसएएसबी ने तय किया है कि हेलीकॉप्टरों द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों को छोड़कर दो मार्गों में 7500-7500 यात्री प्रति दिन बाबा बर्फानी की यात्रा करेंगे।
यात्रा को लेकर सरकार अलर्ट
अमरनाथ यात्रा 2018 के दौरान इस बार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाये गए हैं। क्योंकि खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 450 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक घुसपैठ के लिए 11 नए लॉंच पैड भी सक्रिय किए गए हैं। खुफिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े धमाके करने के फिराक में हैं। हालांकि इन रिपोर्टों के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूर्ण करना है। रिपोर्ट के बाद से यहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।
यहां से हासिल कर सकते हैं जानकारी

यात्रा के दौरान तीर्थयात्रीयों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि वहां की ठंड़ कई लोगों को भारी पड़ जाती है। इसके अलावा संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। जिसके बाद आपको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Home / Special / अमरनाथ यात्रा 2018, 28 जून से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो