सोशल मीडिया साहित्य के प्रसार में अच्छी भूमिका निभा रहा है
नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2017 12:43:13 am
आखिर कैसा है साहित्य और सोशल मीडिया का रिश्ता और इस बारे में क्या सोचते हैं आज के युवा साहित्यकार, पत्रिका ने जानने की कोशिश की...


Social media is playing a good role in the dissemination of literature
एन नवराही साहित्य की दुनिया में पाठकों कमी की बात अकसर उठती रही है। इसकी रही सही कसर अब सोशल मीडिया ने पूरी कर दी है। कहा जाता है कि पढऩे का समय पहले टीवी ले रहा था, अब इस कड़ी में सोशल मीडिया व अन्य तरह के गैजेट भी जुड़ गए हैं। क्या सोशल मीडिया साहित्य को समृद्ध कर रहा है या फिर पतन की ओर ले जा रहा है? क्या ये साहित्य के प्रचार-प्रसार में किसी तरह की भूमिका निभा रहा है? इन बातों पर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवा साहित्यकारों के विचारों में भी भिन्नता है। किंतु एक बात पर सभी सहमत हैं कि सोशल मीडिया ने गंभीर साहित्य भले ही पैदा न किया हो, लेकिन साहित्य के प्रचार में अपनी भूमिका जरूर निभा रहा है। इन साहित्यकारों के विचारों पर एक नजर...