scriptकम यात्री भार के चलते कई ट्रेनें रद्द | special train | Patrika News
चेन्नई

कम यात्री भार के चलते कई ट्रेनें रद्द

कम यात्री भार के चलते कई ट्रेनें रद्द

चेन्नईMay 25, 2021 / 06:18 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

special train

special train

चेन्नई. लॉकडाउन के चलते इन दिनों ट्रेनों में यात्री कम मिल रहे हैं। इसके चलते लगातार कई मार्गों पर ट्रेनें रद्द की जा रही है। दक्षिण रेलवे ने जून के मध्य तक कई ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा की है। दक्षिणी जिलों को जोड़ने वाली ट्रेनों को पहले 31 मई और 1 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया था। ट्रेन संख्या 06791 तिरुनेलवेली-पालक्कड़ स्पेशल, ट्रेन नंबर 06191 तांबरम-नागरकोइल स्पेशल, ट्रेन नंबर 06321 और 06322 नागरकोइल-कोयंबत्तुर-नागरकोइल स्पेशल ट्रेनें और ट्रेन नंबर 06795 और 06796 चेन्नई एगमोर-तिरुचिरापल्ली-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेनें 15 जून तक नहीं चलेंगी।
ट्रेन संख्या 02613 और 02614 चेन्नई एगमोर -मदुरै-चेन्नई एगमोर तेजस स्पेशल ट्रेनें भी 15 जून तक रद्द रहेगी। मदुरै रेलवे डिवीजन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि ट्रेन संख्या 06792 पालक्कड़-तिरुनेलवेली स्पेशल और ट्रेन नंबर 06192 नागरकोइल-तांबरम स्पेशल 16 जून तक रद्द रहेंगी। मदुरै संभाग में 13 आरक्षण केंद्रों को बंद करने की घोषणा की है। इनमें अंबातुरई, मदुरै पश्चिम प्रवेश, अलवार्थिरुनगरी, कचनविलाई, कल्लिदाईकुरिची, कुरुंबुर, मेटूर, किजापुलियूर, पंबन, पलायमकोट्टै, पेट्टई, रावणसमुद्रम और थाथनकुलम शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो