script9 साल की उम्र में ही बन गईं उद्यमी | Teen Entrepreneur Started Her Own Business At Age 9 | Patrika News
खास खबर

9 साल की उम्र में ही बन गईं उद्यमी

-खेलने की उम्र में अपना व्यवसाय शुरू करना एक मुश्किल काम है लेकिन कुछ लोग इसे अपने जुनून से संभव कर दिखाते हैं।

जयपुरJan 28, 2020 / 06:23 pm

Mohmad Imran

अपने बच्चों के सपनों को खुला आसमान देना माता-पिता की महती जिम्मेदारी होती है। इसी जिम्मेदारी को निभाने में कामयाब हुईं टेक्सास की रहने वाली जेनिफर गोर्मर। जेनिफर की 9 साल की बेटी जैसमीन बेंटन को परफॉर्मिंग आर्ट और प्राचीन नायाब वस्तुओं को दोबारा बनाने का शौक था। लेकिन धीरे-धीरे जैसमीन को अहसास हुआ कि यह सिर्फ उसका शौक नहीं बल्कि उसका बिजनेस आइडिया भी है। तब उसने अपनी मां से कहा कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है। जेनिफर ने उसकी बात कों ंगभीरता से लिया क्योंकि जैसमीन स्टार्टअप के बारे में पूरा पेपरवर्क कर के उनसे मिली थी। उसने कंपनी का नाम, उत्पादों की वरायटी, खरीदार समूह, एक कैची टैगलाइन और वेबसाइट की भी पूरी योजना बनाई थी। जेनिफर दरअसल, महिला उद्यमियों की एक लंबी चेन का हिस्सा रही हैं। उनकी मां्र, दादी और परदादी सभी ने अपने-अपने व्यवसाय शुरू किए थे इसलिए वे जानती थीं कि जैसमीन भी इसमें अच्छा प्रदर्शन करेगी।

9 साल की उम्र में ही बन गईं उद्यमी
अपने परिवार खासकर मां और नानी की मदद से जैसमीन ने ‘प्रीशियस डिज़ाइंस’ के नाम से अपनी कंपनी शुरू की। वे इस के तहत कचरे, बेकार के सामान, कतरन, टूट-फूटे मेटल और ऐसी ही अन्य चीजों से कीमती व बेहद खूबसूरत एंटीक डिजायन बनाती हैं। आज 18 साल की हो चुकी जैसमीन ने एक इंटर्न के तौर पर मशहूर स्टीव हार्वे शो के लिए भी काम किया है। यहां उन्हें स्टीव की नर्सरी को फिर से डिजायन करने का काम मिला था। इतना ही नहीं हाल ही उन्होंने ‘यूथ एन्टरप्रिन्योरशिप शार्क टैंक चैलेंज’ में हिस्स लिया और इसकी विजेता भी रहीं। 2019 में ई2 की बिजनेस वेंचर में विजेता रहने के बाद उन्हें कुछ निवेशक भी मिले हैं।
9 साल की उम्र में ही बन गईं उद्यमी

Home / Special / 9 साल की उम्र में ही बन गईं उद्यमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो