scriptटेस्ट कीजिए अपनी स्वीट नर्सरी राइम्स | Test Your Sweet Nursery Rhymes | Patrika News
खास खबर

टेस्ट कीजिए अपनी स्वीट नर्सरी राइम्स

पोयम और स्टोरीज थीम पर तैयार किए जा रहे हैं केक्सकिड्स की डिमांड को देखते हुए राइम्स और स्टोरी टैलिंग केक्स का बढ़ा

Nov 21, 2018 / 06:07 pm

Jaya Sharma

cake

टेस्ट कीजिए अपनी स्वीट नर्सरी राइम्स

जयपुर. ‘ओल्ड मैकडोनल्ड हैड अ फर्म…इआ इआ ओ’, ‘बा बा ब्लैक शिप…’ और ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार…’ जैसी नर्सरी राइम्स को बच्चे सिर्फ सुन ही नहीं रहे, बल्कि उसे टेस्ट भी कर रहे हैं। अब ये नर्सरी राइम्स केक्स पर उतर आई हैं, बेकरी एक्सपर्ट बच्चों की पसंद को देखते हुए राइम्स और स्टोरी टैलिंग थीम पर आधारित केक्स तैयार कर रहे हैं, जो इन दिनों बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हैं। ये कस्टमाइज केक बच्चों की फे वरिट नर्सरी राइम्स को लेकर बनाए जाते हैं। थीम बेस्ट केक्स बर्थडे के साथ-साथ दूसरे ऑकेजन पर भी तैयार होते हैं।
वीडियो से इंस्पायर्ड
बच्चों के फे वरेट कार्टून कैरेक्टर तो हमेशा से ही केक्स में नजर आते रहे हैं, लेकिन नर्सरी राइम्स को लेकर केक का यह क्रि एशन न्यू है। पहले राइम्स बुक तक सीमित रहती थी, लेकिन अब बुक से निकल वीडियो में आ गई है और इन वीडियोज के मिलियन व्यूअर्स हैं। लिहाजा इन्हीं पॉपुलर राइम्स वीडियो से इंस्पायर्ड होकर केक्स बनाए जा रहे हैं। इनमें कैरेक्टर और कलर उतारे जाते हैं, ताकि उसे पोयम का रंग दिया जा सके। इसके अलावा जंगल बुक का क्रिएशन भी केक्स में हिट है। केक आर्टिस्ट अस्मिता मुखर्जी बताती हैं कि जयपुर में थीम बेस्ड केक्स की डिमांड बढ़ रही हैं। लोग बच्चों की पसंद को देखते हुए केक बनवाते हैं। बर्थडे पर अपनी पसंदीदा पोयम या फिर स्टोरी को केक में देखकर बच्चे काफी खुश होते हैं।
केक में एलईडी लाइट्स केक
आर्टिस्ट स्वाति डरोलिया ने लोग केक पर कुछ नया चाहते हैं। डिजनी थीम बहुत पुरानी हो गई हैं, एेसे में राइम्स को उतारा जा रहा है। साथ ही केक में एलईडी लाइट्स भी लगाई जा रही हैं।

Home / Special / टेस्ट कीजिए अपनी स्वीट नर्सरी राइम्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो