scriptमारवाड़ में आंधी ने रोकी राह, सड़कों पर बने धोरे | Traffic affected from storm in Marwar | Patrika News
खास खबर

मारवाड़ में आंधी ने रोकी राह, सड़कों पर बने धोरे

आंधी से बेलवा से हनवंतनगर, बस्तवा से डेरिया, रावलगढ़ से बेलवा सहित क्षेत्र में गांवों की संपर्क सड़कों पर मिट्टी टीलों के रूप में जमा हो गई है।

जोधपुरJul 15, 2019 / 11:35 am

pawan pareek

Traffic affected from storm in Marwar

यातायात हो रहा बाधित
बेलवा क्षेत्र में आंधी से बेलवा- हनवंतनगर सड़क के आसपास की धूल उड़कर सड़क पर एकत्र हो जाने से सड़क रेत का टीला बन गई है। मार्ग पर मिट्टी जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं दुपहिया व तिपहिया वाहन चालकों के परेशानी बढ़ गई है। आंधी से एक और जहां लोगों की दिनचर्या ओर असर पड़ रहा है तो दूसरी और किसान में मायूसी है। आंधी से सुबह से शाम तक आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। किसानों के चेहरे पर मानसून की देरी के चलते चिंता की लकीरें उभर गई है। मानसून के समय मे तेज आंधी समूचे

यातायात हो रहा बाधित

बेलवा क्षेत्र में आंधी से बेलवा- हनवंतनगर सड़क के आसपास की धूल उड़कर सड़क पर एकत्र हो जाने से सड़क रेत का टीला बन गई है। मार्ग पर मिट्टी जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं दुपहिया व तिपहिया वाहन चालकों के परेशानी बढ़ गई है। आंधी से एक और जहां लोगों की दिनचर्या ओर असर पड़ रहा है तो दूसरी और किसान में मायूसी है। आंधी से सुबह से शाम तक आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। किसानों के चेहरे पर मानसून की देरी के चलते चिंता की लकीरें उभर गई है। मानसून के समय मे तेज आंधी समूचे मारवाड़ के लिए चिंता का विषय बन गया है। कुछ लोग अकाल के भी कयास लगाए रहे हैं।

Home / Special / मारवाड़ में आंधी ने रोकी राह, सड़कों पर बने धोरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो