scriptwEATHER NEWS : कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम | wEATHER NEWS: Many cities have a minimum temperature of less than 10 d | Patrika News
जयपुर

wEATHER NEWS : कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम

तापमान में उतार चढ़ाव जारी

जयपुरDec 03, 2020 / 11:33 pm

Rakhi Hajela

तापमान में उतार चढ़ाव जारी
कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम
प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान मुख्यत साफ रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.5 11.0
जयपुर 30.2 12.0
कोटा 30.3 12.1
डबोक 31.6 10.4
बाड़मेर 34.7 15.0
जैसलमेर 33.6 13.0
जोधपुर 33.3 10.8
चूरू 32.6 6.5
श्रीगंगानगर 28.0 9.8
भीलवाड़ा 31.2 8.6
वनस्थली 31.4 9.8
अलवर 28.2 12.0
पिलानी 30.3 7.9
सीकर 29.0 6.5
चित्तौड़ 32.0 10.0
फलौदी 34.2 14.0
राजस्थान विवि में पीजी में ऑनलाइन होंगे एडमिशन
ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन
7 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन


जयपुर- 03 दिसंबर। राजस्थान विश्वविद्यालय के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एम.ए/एम.कॉम/एम.एस.सी/पी.जी. डिप्लोमा/एम.लिब/एल.एल.एम में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 07 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। प्रवेश की यह ऑनलाइन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 07 दिसंबर, प्रात: 10.00 बजे से शुरू होगी। प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगी। प्रवेश संबंधी विस्तृृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरणिका 2020-21 से प्राप्त की जा सकती है।
rajasthan-university.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो