scriptWeather Update : राजस्थान में फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, अगले दो दिन इन जिलों में आंधी-तूफानी बारिश का अलर्ट | Weather Update Western disturbance Active Again In Rajasthan Thunderstorm And Heavy Rain Alert With Strong Winds On18 And 19 April | Patrika News
खास खबर

Weather Update : राजस्थान में फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, अगले दो दिन इन जिलों में आंधी-तूफानी बारिश का अलर्ट

Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मतदान से पहले ही आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रेल से आंधी-बारिश की संभावना रहेगी, जो 19 अप्रेल तक रहेगी।

जयपुरApr 17, 2024 / 08:24 am

Kirti Verma

Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मतदान से पहले ही आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रेल से आंधी-बारिश की संभावना रहेगी, जो 19 अप्रेल तक रहेगी। इससे मतदाताओं को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार 19 अप्रेल को प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग के दिन लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर आंधी चलने के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

18 अप्रैल को राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया एक पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को राजस्थान में एक्टिव होगा। इसका असर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर के सरहदी जिलों में कल देर रात से आसमान में बादल छाने लगेंगे और तेज धूलभरी हवा चलने लगेगी।

Home / Special / Weather Update : राजस्थान में फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, अगले दो दिन इन जिलों में आंधी-तूफानी बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो