scriptआज के मैच: भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, निखत जरीन दिखेंगी आज एक्शन में | Patrika News
खेल

आज के मैच: भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, निखत जरीन दिखेंगी आज एक्शन में

आज के मैच: खेल प्रेमियों को आज खेल जगत में काफी कुछ देखने को मिलेगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी तो वहीं वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग में भारत के लिए कॉमनवेल्थ में कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Jul 31, 2022 / 08:41 am

Mohit Kumar

Aaj ke match

Aaj ke match

Aaj ke Match: राष्ट्रमंडल खेलों का आज चौथा दिन है और कई खेलों में भारतीय समेत कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं आज आकर्षण का मुख्य केंद्र भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके अलावा भारतीय चैंपियन महिला बॉक्सर निखत जरीन एक्शन में दिखेंगी। वहीं बॉक्सर शिव थापा भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आज खेल जगत में कौन से बड़े मैच हैं और भारत का आज कॉमनवेल्थ में क्या शेड्यूल है जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
1) बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी-20 मैच हरारे में खेल जाएगा। 4:30 PM से ये फैनकोड पर लाइव आएगा।

2) तमिलनाडु प्रीमियर लीग में Chepauk Super Gillies vs Lyca Kovai Kings के बीच फाइनल मैच शाम 7.15 बजे शुरू होगा। फैनकोड पर ये लाइव आएगा।

यह भी पढ़ें

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

3) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 साउथहैंपटन के रोज बाउल मैदान में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को आप फैनकोड पर ये लाइव देख सकते हैं।

4) स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुक़ाबला आज शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को आप फैनकोड पर ये लाइव देख सकते हैं।

5) Commonwealth Games Womens Cricket Competition 2022:

A) Australia Women vs barbados Women, 6th Match, Group B का दूसरा मुकाबला शाम 10:30 PM से शुरू होगा।
कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत के आज के मैच:

1) लॉन बॉल


भारत की तान्या चौधरी वूमेन सिंगल्स के राउंड 5 में खेलेंगे यह मुकाबला दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा

2) साइक्लिंग

भारत के विश्वजीत सिंह पुरुष 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस में क्वालिफिकेशन के लिए मैच खेलेंगे। यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा

3) Aquatics: तैराकी

A) भारत के सजन प्रकाश पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हिट्स में पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा

B) इसके अलावा श्रीहरि नटराज पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे, यह मुकाबला 3:00 बजे शुरू होगा।

4) बॉक्सिंग

A) भारत के शिव थापा पुरुष 60 किलो वर्ग में राउंड 16 में खेलेंगे, यह मुकाबला शाम 5:15 पर शुरू होगा।

B) इसके अलावा भारत के सागर 92 किलो वर्ग में राउंड 16 के लिए खेलने उतरेंगे।

C) सुमित कुंडू 75 किलो वर्ग में राउंड 16 के लिए खेलने उतरेंगे, उनका मुकाबला दोपहर 12:15 पर शुरू होगा।

D) इसके अलावा भारत के निकहत जरीन 48 किलो महिला किलो वर्ग में खेलने उतरेंगी। यह मुकाबला शाम 4:30 बजे शुरू होगा

5) वेटलिफ्टिंग

A) महिला 59 किलो वर्ग में Popy Hazarika दावेदारी पेश करती हुई नजर आएंगे, यह मुकाबला शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

B) पुरुष 73 किलो वर्ग में Achinta Sheuli पदक पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

5) हॉकी

भारतीय पुरुष टीम आज खेलने उतरेगी और शाम 6:30 बजे भारत और घाना का मुकाबला होगा।

6) क्रिकेट

भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला 3:30 बजे शुरू होगा, भारतीय टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है।

Home / Sports / आज के मैच: भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, निखत जरीन दिखेंगी आज एक्शन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो