खेल

Tokyo Paralympics 2020 : पैरालिंपिक का सफल समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में अवनि लेखरा बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक

Tokyo Paralympics 2020 का सफल समापन हो गया है। भारत ने इस बार 5 गोल्ड सहित कुल 19 मेडल जीते हैं।

Sep 05, 2021 / 07:16 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। Tokyo Paralympics 2020 का सफल समापन हो गया है। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली अवनि लेखरा ने क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक बनीं। अगला पैरालंपिक 2024 में पेरिस में आयोजित होगा। क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के 11 एथलीट ने हिस्सा लिया। 24 अगस्त से शुरू हुए इस इवेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते। इसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। इस 19 मेडल के साथ टोक्यो पैरालंपिक की मेडल टेली में 24वें स्थान पर रहा। भारतीय खिलाड़िरूों ने टोक्या पैरालंपिक में एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 8 पदक, शूटिंग में 5, बैडमिंटन में 4, टेबिल टेनिस और तीरंदाजी में एक-एक मेडल जीता।

अवनि ने जीते दो मेडल
19 साल की शूटर अवनि लेखरा ने टोेक्यो पैरालंपिक में एक गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल सहित दो पदक अपने नाम किए। टोक्यो पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। टोक्यो 2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड सहित 19 मेडल जीते। पुरुष खिलाड़ियों ने 16 जबकि महिला खिलाड़ियों ने तीन मेडल जीते।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा-‘हमारी टीम का हर मेंबर चैंपियन है’

https://twitter.com/AvaniLekhara?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स के समापन के बाद रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक की हमेशा एक खास जगह होगी। यह हर भारतीयों की याद से जुड़ा रहेगा और खिलाड़ियों की पीढ़ियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। हमारे दल (टोक्यो पैरालंपिक) का हर सदस्य एक चैंपियन है और प्रेरणा का स्रोत है।’

Home / Sports / Tokyo Paralympics 2020 : पैरालिंपिक का सफल समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में अवनि लेखरा बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.