scriptAzlan Shah Cup: भारत और ब्रिटेन के बीच मैच 2-2 से ड्रा, कमाल का रहा मैच | Patrika News
खेल

Azlan Shah Cup: भारत और ब्रिटेन के बीच मैच 2-2 से ड्रा, कमाल का रहा मैच

मलेशिया के इपोह में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 6 मई तक चलेगा। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ग्रेट ब्रिटेन और द. कोरिया की टीमें भाग ले रही हैं।

Apr 29, 2017 / 06:35 pm

balram singh

sultan azlan shah cup

sultan azlan shah cup

वर्षा से बाधित मैच में भारतीय हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेले गए मैच में ड्रा से ही संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों के शानदार खेल के बावजूद मैच 2-2 से ड्रा रहा।
सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट का ये पहला मैच था। मैच की शुरुआत के 19वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी पर ब्रिटेन की तरफ से 25वें मिनट में टॉम कारसन ने गोल कर ब्रिटेन के 1-1 से बराबरी दिलाई।
48वें मिनट में भारतीय टीम की तरफ से मनदीप सिंह ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया पर इसके थोड़ी देर बाद ही ब्रिटेन की तरफ से अलान वे गोल कर फिर 2-2 से स्कोर को बराबर कर दिया।
भारत का अजलन शाह हॉकी में ऑस्ट्रेलिया के बाद बेहतर रिकॉर्ड रखता है। भारत यह टूर्नामेंट पांच बार जीत चुका है (1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में संयुक्त रूप से) जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 9 बार चैंपियन बनने का कीर्तिमान बनाया है।
मलेशिया के इपोह में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 6 मई तक चलेगा। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ग्रेट ब्रिटेन और द. कोरिया की टीमें भाग ले रही हैं।

Home / Sports / Azlan Shah Cup: भारत और ब्रिटेन के बीच मैच 2-2 से ड्रा, कमाल का रहा मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो