scriptबड़ी खबरः अगले महीने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में टकराएंगी | Patrika News
खेल

बड़ी खबरः अगले महीने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में टकराएंगी

15 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश करेगा जिसे इमर्जिंग ट्रॉफी का नाम दिया गया है। यह टूर्नामेंट 15 से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

लखनऊFeb 16, 2017 / 09:24 pm

balram singh

India to play Pakistan

India to play Pakistan

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज कई सालों से नहीं खेली जा रही है। दुनिया भर के फैंस को इन दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट का हमेशा से इंतजार रहता है। उनके इस इंतजार को खत्म होने का समय आ गया है।
गौरतलब है कि 15 मार्च को एक टूर्नामेंट शुरु होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी बांग्लादेश करेगा। इस टूर्नामेंट को इमर्जिंग ट्रॉफी का नाम दिया गया है। लेकिन कहानी में एक ट्वीस्ट है, क्योंकि ये टूर्नामेंट U-23 है। मतलब सीनियर टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
लेकिन इस टूर्नामेंट को मजेदार और रोमांचक बनाने के लिए टीम में 4 राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को जगह देने का भी नियम रखा गया है। इस वजह से लगता है कि कुछ बड़े खिलाड़ी इसमें खेलते दिख जाएं।
15 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश करेगा जिसे इमर्जिंग ट्रॉफी का नाम दिया गया है। यह टूर्नामेंट 15 से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

कौन-कौन सी टीमें लेंगी भाग ?
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा एशियन एसोसिएट सदस्य देश जैसे अफगानिस्तान, यूएई, हॉन्गकॉन्ग और नेपाल की टीमें भी टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

Home / Sports / बड़ी खबरः अगले महीने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में टकराएंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो