scriptपूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके | Patrika News
खेल

पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके

यादगार : इन जूतों को अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी ने 1998 में एनबीए फाइनल के दौरान पहना था
दबदबा : 06 : बार एनबीए चैंपियनशिप खिताब जॉर्डन ने जीता05 : बार एनबीए मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर बने जॉर्डन14 : बार एनबीए ऑल स्टार चुने गए माइकल जॉर्डन02 : बार ओलंपिक चैंपियन टीम का हिस्सा रहे
 
ये भी जानें :- 6.6 फीट लंबे जॉर्डन 13 नंबर का जूता पहनते हैं।-1.64 खरब की संपत्ति के मालिक हैं जॉर्डन

नई दिल्लीApr 12, 2023 / 08:34 pm

Mridula Sharma

पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके

पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके,पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके,पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे महान और अमीर एथलीटों में शुमार अमरीका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने 2003 में खेल से संन्यास ले लिया था। लेकिन आज भी 60 वर्षीय जॉर्डन और उनकी जुड़ी चीजों की लोकप्रियता चरम पर है। मंगलवार को स्पोट्र्स फुटवियर की जॉर्डन के 25 साल पुराने एक जोड़ी जूतों (स्नीकर्स) की नीलामी की गई। इस नीलामी में जॉर्डन के जूते रेकॉर्ड 18.05 करोड़ रुपए (2.2 मिलियन डॉलर) में बिके। ये नीलामी मे बिकने वाले दुनिया के सबसे महंगे जूते बन गए हैं। इससे पहले, 2021 में जॉर्डन के एक जोड़ी जूते 12.06 (1.47 मिलियन डॉलर) में बिके थे। 
1998 में यही जूते पहन टीम को चैंपियन बनाया था
इन जूतों का नाम एयर जॉर्डन-13 एस है। जॉर्डन ने ये जूते 1998 के एनबीए बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहने थे और टीम को चैंपियन बनाया था। इस फाइनल में उनकी टीम शिकागो बुल्स ने उथा जैज को 93-88 से शिकस्त दी थी। जॉर्डन ने ये जूते मैच के दूसरे हाफ में पहने थे। 
करियर का आखिरी फाइनल खेला था
जॉर्डन के ये जूते इसलिए भी खास हैं क्योंकि 1998 के बाद वह कभी एनबीए चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सके थे। यह फाइनल जॉर्डन के करियर का छठा और आखिरी फाइनल रहा था, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
आज भी कायम है जॉर्डन का रुतबा
नीलामी करने वाले ब्राहम वाचर ने कहा, आज नीलामी में जो रेकॉर्ड टूटा हैं, उससे साबित होता है कि माइकल जॉर्डन का रुतबा और लोकप्रियता अभी भी कायम है। इन जूतों ने दिसंबर 2021 में बनाए गए 12.06 करोड़ रुपए के अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ दिया।
खेलों से जुड़ी इतिहास की पांच सबसे महंगी नीलामी
– माइकल जॉर्डन की जर्सी 2022 में 82.90 करोड़ में बिकी
– मोहम्मद अली (बॉक्सिंग) की चैंपियनशिप बेल्ट 2022 में 50.72 करोड़ रुपए में बिकी
– कोबे ब्रायंट की जर्सी इस साल 47.60 करोड़ में बिकी
– माइकल जॉर्डन के जूते हाल में 18.05 करोड़ में बिके
– माइकल जॉर्डन के जूते 2021 में 12.06 करोड़ में बिके

Home / Sports / पूर्व एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते रेकॉर्ड 18 करोड़ रुपए में बिके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो