खेल

IPL 10: पंजाब की कमान संभालेगा ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज़, क्या इस बार जिता पाएंगे खिताब?

पंजाब की टीम लीग के 10वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत आठ अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के खिलाफ खेलकर करेगी। मोहाली के बाद इंदौर पंजाब का दूसरे घरेलू मैदान होगा।

Mar 10, 2017 / 12:49 pm

Nakul Devarshi

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच अप्रैल से शुरु होने वाले लीग के 10वें सत्र के लिए आस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब की टीम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
मैक्सवेल मुरली विजय की जगह लेंगे जिन्हें पिछले सत्र में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी प्रारुपों में अब तक 338 मैच खेल चुके मैक्स्वेल इससेे पहले कभी किसी टीम के कप्तान नहीं बने थे। लेकिन आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब की टीम को मैक्सवेल से अब काफी उम्मीदें बढ़ गई है। 
https://twitter.com/Gmaxi_32


28 वर्षीय मैक्सवेल ने पिछले दो सत्र के 22 मैचों में 324 रन ही बनाए है। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। लेकिन 2014 में उन्होंने 16 मैचों में 552 रन बनाकर पंजाब की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि टीम फाइनल में खिताब जीतने से चुक गई थीं। 
पंजाब की टीम लीग के 10वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत आठ अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के खिलाफ खेलकर करेगी। मोहाली के बाद इंदौर पंजाब का दूसरे घरेलू मैदान होगा।

Home / Sports / IPL 10: पंजाब की कमान संभालेगा ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज़, क्या इस बार जिता पाएंगे खिताब?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.