एचएस प्रणय ने रचा इतिहास, मलेशिया मास्टर्स की मेंस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने
नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 05:46:45 pm
HS Prannoy Malaysia Masters 2023 : एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स में इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट की मेंस कैटेगरी में वह गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में रविवार को चीन के वेंग होंगयांग को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है।


एचएस प्रणय ने रचा इतिहास, मलेशिया मास्टर्स की मेंस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने।
HS Prannoy Malaysia Masters 2023 : भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में रविवार को चीन के वेंग होंगयांग को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। पहले सेट में एचएस प्रणय ने शानदार शुरुआत की और चीन के वेंग होंगयांग को 21-19 से हरा दिया। इसके बाद वेंग होंगयांग ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट 21-13 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में दोनों ही खिलाडि़यों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन, अंतत: तीसरा सेट प्रणय ने 21-18 से जीतकर मलेशिया मास्टर्स 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स में इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट की मेंस कैटेगरी में वह गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।