scriptIND vs BAN: कप्तान कोहली और विजय का शतक, जानिए पहले दिन का पूरा लेखा-जोखा | Patrika News
खेल

IND vs BAN: कप्तान कोहली और विजय का शतक, जानिए पहले दिन का पूरा लेखा-जोखा

टीम को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में लगा। 108 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले विजय अपने करियर का नौंवा टेस्ट शतक बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

Feb 09, 2017 / 06:15 pm

balram singh

Virat Kohli

Virat Kohli

कप्तान विराट कोहली के (111) नाबाद, मुरली विजय (108) रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 356 रनों का स्कोर कर लिया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली(111) का अजिंक्य रहाणे(45) रन बखूबी साथ निभा रहे थे। कोहली और विजय ने दिन भर शानदार बल्लेबाजी की।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही अोवर में तस्कीन ने केएल राहुल (2) को बोल्ड किया।इसके बाद विजय और पुजारा ने पारी को संभाला। विजय जब 35 के स्कोर पर थे तब वे रन आउट हो सकते थे पर वे बच गए।
विजय और पुजारा ने गजब की बल्लेबाजी की पर वे पुजारा शतक से चूक गए। उन्होंने 83 रन की पारी खेली। जब वे आउट हुए तो टीम का स्कोर 180 रन था। उनकोमेहदी हसन ने विकेट के पीछे मुश्फिकुर के हाथों कैच करवाया। उनके आउट होने के बाद कोहली खेलने आए और उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी की।
टीम को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में लगा। 108 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले विजय अपने करियर का नौंवा टेस्ट शतक बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

ये बना रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले करूण नायर को इस मैच में मौका नहीं मिला। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका 87 साल बाद आया जब किसी बल्लेबाज को तिहरा शतक लगाने के बाद अगले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा। ऐसा इंग्लैंड के एंडी सांधम के साथ 1930 में हुआ था।
टीमें – भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

बांग्लादेश: तमिम इकबाल, सौम्या सरकार, मोमिनुल हक, महमदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, कमरूल इस्लाम।

Home / Sports / IND vs BAN: कप्तान कोहली और विजय का शतक, जानिए पहले दिन का पूरा लेखा-जोखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो