खेल

LSG vs CSK: KL Rahul ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में शामिल हुआ खतरनाक गेंदबाज

Lucknow Super Giants ने अपनी प्लेइंग 11 में मैट हेनरी को शामिल किया है, जो शमार जोसेफ की जगह लेंगे तो शार्दुल ठाकुर की जगह चेन्नई की टीम में दीपक चाहर की वापसी हुई है।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 07:24 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, LSG vs CSK Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 34वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है और शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को शामिल किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक बदलाव किया है और दीपक चाहर की वापसी हो गई है।
लखनऊ की पिच पर बाद में रन बनाना आसान नहीं होता लेकिन राहुल ने बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में वह अपने गेंदबाजों से उम्मीद करेंगे कि चेन्नई को 150 के भीतर रोक दें। हालांकि दीपक चाहर और मथिशा पथिराना के रहते 150 का स्कोर भी अगर चेन्नई खड़ा कर लेती है तो लखनऊ के बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और मिचेल सेंटनर।

लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ और अरशद खान।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
ये भी पढ़ें: RCB के साथ खेलने के बाद अपना IPL करियर खत्म करना चाहते थे KL Rahul, ये है वजह

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / LSG vs CSK: KL Rahul ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में शामिल हुआ खतरनाक गेंदबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.