खेल

ड्वेन स्मिथ चमके, गुजरात ने पुणे को हराया

पुणे सुपरजाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए, जवाब में गुजरात लायंस ने 7 विकेट गंवाकर 196 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Apr 29, 2016 / 11:56 pm

satyabrat tripathi

पुणे। ड्वेन स्मिथ के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत गुजरात लायंस ने आईपीएल-9 के 25वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 3 विकेट से हराया। 
पुणे सुपरजाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए, जवाब में गुजरात लायंस ने 7 विकेट गंवाकर 196 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पुणे से जीत के लिए मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी 8.1 ओवर में मैकुलम (43 रन, 22 गेंद) के आउट होने के बाद टूटी। 
मैकुलम के बाद सुरेश रैना आए और ड्वेन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट लिए 22 रनों की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 115 रनों तक ले गए। यह साझेदारी आगे बढ़ पाती इससे पहले 10.5वें ओवर में ड्वेन स्मिथ को थिसारा परेरा ने चलता कर दिया। ड्वेन स्मिथ ने 37 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। 
स्मिथ के बाद सुरेश रैना ने दिनेश कार्तिक (33), ड्वेन ब्रावो (7), रवींद्र जडेजा (0) और जेम्स फॉकनर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 193 रनों तक ले जा सके थे कि 19.3वें ओवर में रैना (34 रन, 28 गेंद) चलते बने। रैना के बाद 19.4वें ओवर में इशान किशन भी चलते बने।
जब टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में तीन रन चाहिए थे तब जेम्स फॉकनर का साथ देने के लिए प्रवीण कुमार आए। फॉकनर अपने जन्मदिन पर पारी के आखिरी दो गेंदों पर 3 रन लेकर गुजरात को 3 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले स्टीवन स्मिथ (101) के करियर के पहले टी-20 शतक के बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने आईपीएल-9 के मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ 3 विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर बनाया। 
स्मिथ ने 54 गेंदों में 101 रन की पारी में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाए। स्मिथ तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और अपना पहला शतक बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। 

स्मिथ ने ओपनर अजिंक्य रहाणे (53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 11.1 ओवर में 111 रन और फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ का इससे पहले टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 90 रन था। उन्होंने अपने 50 रन 29 गेंदों में और 100 रन 53 गेंदों में पूरे किए। 

स्मिथ ने आईपीएल में तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उनकी इस पारी ने पुणे को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम को तीसरे ओवर में झटका लगा जब सौरभ तिवारी मात्र एक रन बनाने के बाद गुजरात के कप्तान सुरेश रैना के थ्रो पर रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रहाणे और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। 
रहाणे ने इस सत्र का अपना चौथा अर्धशतक बनाया। रहाणे 45 गेंदों में पांच चौके की मदद से 53 रन बनाने के बाद ड्वेन ब्रावो के थ्रो पर रन आउट हुये। रहाणे का विकेट 14वें ओवर में 124 के स्कोर पर गिरा। 
स्मिथ ने इसके बाद कप्तान धोनी के साथ तेज साझेदारी की और अपना शतक भी पूरा किया। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का आईपीएल में 10वां शतक था। कप्तान धोनी ने मात्र 18 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 30 रन ठोके।
गुजरात के गेंदबाजों में ब्रावो ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिला। ब्रावो ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ को बोल्ड किया। ब्रावो ने 40 रन पर एक विकेट लिया।

Home / Sports / ड्वेन स्मिथ चमके, गुजरात ने पुणे को हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.