scriptखिलाड़ी कैसे जीतेंगे मेडल… 16 साल से नहीं बढ़ा भत्ता, जेब से खर्च हो रहा पैसा | Patrika News
जोधपुर

खिलाड़ी कैसे जीतेंगे मेडल… 16 साल से नहीं बढ़ा भत्ता, जेब से खर्च हो रहा पैसा

– प्रदेश के सभी जिलों में 17 से 31 मई तक चलेंगे शिविर

जोधपुरMay 22, 2024 / 07:42 pm

Amit Dave

जोधपुर. सरकार स्कूली खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेशभर में ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण आयोजित करती है, ताकि अत्याधुनिक तरीकों से प्रतिभाओं को तराशा जा सके। इन प्रशिक्षण शिविरों को लेकर खिलाडि़यों में निराशा है। इसकी वजह है, 16 साल से खिलाडि़यों का दैनिक भत्ता (डीए) व ड्रेस की शुल्क राशि नहीं बढाई़ गई है। इस बार भी प्रदेशभर में हो रहे ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविरों में खिलाडि़यों के डीए व ड्रेस फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से यही डीए दिया जा रहा है। खिलाडि़यों का कहना है उनका डीए व अन्य शुल्क बढ़ाए जाए, उनको अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस बार जोधपुर ग्रामीण में राष्ट्रीय खेल हॉकी व जिला जोधुपर में राज्य खेल बास्केटबॉल का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। पूरे प्रदेश में यह शिविर 17 से 31 मई तक चलेंगे।

किसका कितना पैसा मिलता है

– किराया : 100 रुपए

शिविर में खिलाड़ी को विद्यालय से शिविर आयोजन स्थल तक आने-जाने का किराया, दैनिक भत्ता के रूप में 100 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी मिलते हैं।
– ड्रेस: 200 रुपए

गणवेश के 200 रुपए प्रति खिलाड़ी मिलते हैं।

– उपकरण खरीदी: 3 हजार रुपए

उपकरण खरीदने के लिए खिलाड़ियों की संरचना अनुसार अधिकतम 3 हजार रुपए व अन्य खर्च एक हजार रुपए मिलता है।
यह खर्च प्रत्येक जिले की संग्रहित खेलकूद प्रतियोगिता शुल्क की 60 प्रतिशत राशि में से खर्च की जाती है।

अब 50 जिलों में हो रहे प्रशिक्षण

शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर होता है। पूर्व में यह शिविर राज्य के 33 जिलों में होते थे, लेकिन इस बार जिले बढ़ाने के कारण प्रदेश के 50 जिलाें में शिविर हो रहे हैं।

भत्तें बढ़ाने के प्रस्ताव देंगे

अगले साल से खिलाडि़यों का डीए व अन्य भत्ते बढ़ाने के लिए डायरेक्टर को प्रस्ताव देंगे। उम्मीद है अगले साल खिलाडि़यों का डीए व अन्य भत्ते बढ़ जाएंगे।

शशि कपूर, उप निदेशक, खेलकूद, शिक्षा निदेशालय, बीकानेर

सभी खेलों का हो प्र​शिक्षण

सभी खेलों का प्रशिक्षण शिविर होना चाहिए, ताकि खेलों के स्तर में सुधार आए। साथ ही खिलाडि़यों का डीए व गणवेश शुल्क बढ़ाया जाए।

हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ

Hindi News/ Jodhpur / खिलाड़ी कैसे जीतेंगे मेडल… 16 साल से नहीं बढ़ा भत्ता, जेब से खर्च हो रहा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो