scriptउद्घाटन मैच में उलटफेर, कबड्डी की महाशक्ति भारत कोरिया के हाथों हारा | Patrika News
खेल

उद्घाटन मैच में उलटफेर, कबड्डी की महाशक्ति भारत कोरिया के हाथों हारा

कबड्डी की महाशक्ति कहे जाने वाले भारत को निर्णायक क्षणों की गलती के कारण शुक्रवार को कबड्डी विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में कोरिया के हाथों 32-34 की सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

Oct 07, 2016 / 10:54 pm

कबड्डी की महाशक्ति कहे जाने वाले भारत को निर्णायक क्षणों की गलती के कारण शुक्रवार को कबड्डी विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में कोरिया के हाथों 32-34 की सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

मैच की शुरूआती दौर में भारत कोरिया से काफी आगे चल रहा था लेकिन खेल आगे बढ़ते-बढ़ते कोरिया ने पहले तो लीड कम की और फिर मौजूदा विश्व चैंपियन और एशिया विजेता इंडियन कब्बडी टीम को हराया।
टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। जिसमे मेजबान भारत के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेटीना और केन्या की टीमें शामिल है।

कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। राउंड रॉबिन लीग राउंड फॉर्मेट में अगले दो सप्ताहों में प्रतियोगियों की संख्या लगातार घटती जाएगी।

Home / Sports / उद्घाटन मैच में उलटफेर, कबड्डी की महाशक्ति भारत कोरिया के हाथों हारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो