खेल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर, इस युवा बल्लेबाज़ को मिला मौका

शिखर कोलकाता के ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांये हाथ में मामूली फ्रेक्चर के कारण 8 अक्टूबर से इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

बीकानेरOct 04, 2016 / 06:32 am

Nakul Devarshi

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए ओपनर शिखर धवन की जगह बल्लेबाज करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया है। 
शिखर कोलकाता के ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांये हाथ में मामूली फ्रेक्चर के कारण 8 अक्टूबर से इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 
नायर को शिखर की जगह टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात है कि ओपनर गौतम गंभीर को पहले टेस्ट में चोटिल हुए ओपनर लोकेश राहुल की जगह दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने गंभीर को मौका नहीं दिया और शिखर को दूसरे टेस्ट में खेलाया। 
शिखर दोनों पारियों में नाकाम रहे और एक तथा 17 रन ही बना सके। 

Home / Sports / न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर, इस युवा बल्लेबाज़ को मिला मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.