scriptYoga Day-फारेस्टर मैदान में लगेगी योग की क्लास | Yoga Class | Patrika News
कटनी

Yoga Day-फारेस्टर मैदान में लगेगी योग की क्लास

योग दिवस मनाने संबंधी बैठक का आयोजन, 21 जून को होगा आयोजन

कटनीJun 16, 2016 / 11:54 pm

narendra shrivastava

Yoga Day

Yoga Day

कटनी। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्थानीय नगर निगम स्टेडियम में मनाया जाएगा। योग दिवस मनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रकाश जंागरे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर शशंाक श्रीवास्तव, अध्यक्ष संतोष शुक्ला, अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केडी त्रिपाठी, एसडीएम राजीव श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एसआर पटेल, जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक रमाशंकर गौतम सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय एवं कॉलेजों के प्राचार्य, पार्षद व अन्य उपस्थित थे। बैठक में महापौर ने कहा कि आयोजन के लिए सभी तैयारियां पहले से की जाएं। लाइट के साथ-साथ माइक एवं रेडियो आदि की व्यवस्था अच्छी रखी जाए। कलेक्टर प्रकाश जंागरे ने कहा कि योग दिवस के लिए बनायी गई समितियों के पदाधिकारी सौंपे गये कार्य ठीक से करें। 

प्रात: 6.30 से शुरू होगा योग
एसआर पटेल ने बताया कि स्टेडियम मैदान में प्रात: 6.30 बजे से प्रारंभ होकर लगभग 8 बजे तक चलेगा। योग दिवस में स्वयं सेवी संगठन एवं शिक्षा विभाग के मास्टर्स टे्रनर्स द्वारा योग कराया जाएगा। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता आवश्यक है। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा योग दिवस के संबंध में अपने-अपने सुझाव भी दिए गए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो