scriptबल्ले के बराबर कद और ‘कोहली-सचिन’ सा क्रिकेट, छोटे मियां के बड़े दीवाने | Patrika News
खेल

बल्ले के बराबर कद और ‘कोहली-सचिन’ सा क्रिकेट, छोटे मियां के बड़े दीवाने

शायान जमाल चार साल का है, लेकिन विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तरह गेंद को बाउंड्री पार कर देता है। जब वह दिल्ली के नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में प्रैक्टिस करता है, तो देखने वाले की भीड़ लग जाती है।

नरसिंहपुरNov 08, 2016 / 08:19 am

Kamlesh Sharma

Shayan Jamal

Shayan Jamal

शायान जमाल चार साल का है, लेकिन विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तरह गेंद को बाउंड्री पार कर देता है। जब वह दिल्ली के नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में प्रैक्टिस करता है, तो देखने वाले की भीड़ लग जाती है। यूट्यूब पर उसके वीडियो को देखने वालों का आंकड़ा हजारों में है। उसे अंडर-14 टीम में खेलने का ऑफर दिया गया है। 
छोटे मियां के बड़े दीवाने 

शायान जमाल की फैन लिस्ट में क्रिकेटर ईशांत शर्मा, कमेंटेटर चेतन शर्मा भी शामिल हैं। बड़े क्रिकेटर शायान को खेल देख उसे भविष्य का विराट कोहली कहते हैं। 
पिता भी कोच

शायान को उसके पिता ही कोचिंग दे रहे हैं। शायान के पिता अरशद जमाल (40 वर्ष) बताते हैं कि शायान के जन्म के डेढ़ साल बाद पता चला कि उसकी रूचि खिलौनों में नहीं बल्कि बल्ले में है। वह दूसरे खिलौने छोड़कर हमेशा बल्ले की ओर लपकता था। अभी वह स्कूल से आने के बाद होमवर्क करता है। फिर कार्टून चैनल देखता है। शाम को फिर प्रैक्टिस पर जाता है। 
सुबह -शाम क्रिकेट 

सुबह 5 बजे से प्रैक्टिस करता है। शाम को फिर मैदान जाता है।

ढाई से तीन घंटे खेलने के बाद भी नहीं थकता। 

जामिया नगर में रहने वाले अरशद बताते हैं कि उनके तीन बच्चों में शायान सबसे छोटा है। दो बड़ी बेटियां है।

Home / Sports / बल्ले के बराबर कद और ‘कोहली-सचिन’ सा क्रिकेट, छोटे मियां के बड़े दीवाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो