scriptवनडे क्रिकेट में साल 2021 में इन टॉप 10 बल्लेबाजों ने बनाया सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं | Patrika News
खेल

वनडे क्रिकेट में साल 2021 में इन टॉप 10 बल्लेबाजों ने बनाया सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं

Most Runs in ODI in 2021: हर साल के तरह इस साल भी वर्ष के अंतिम महीने के आते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट आ चुकी है.

नई दिल्लीDec 02, 2021 / 03:57 pm

saurav Kumar

paul_and_malan
Most Runs in ODI in 2021: हर साल के तरह इस साल भी वर्ष के अंतिम महीने के आते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट आ चुकी है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप और कोरोना के कारण आईपीएल के दो फेज में होने के वजह से ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं हो सके. पर इस साल जो भी वनडे मुकाबले हुए हैं उनमें से टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उनकी सूची आ गई है. हालांकि इस लिस्ट में हैरानी वाली बात यह है कि इस साल भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 लिस्ट में नहीं है.
स्टर्लिंग ने बनाए सबसे अधिक रन

साल 2021 आयरलैंड के स्टार ओपनर पॉल स्टर्लिंग ( Paul Stirling ) के नाम रहा. इस साल पॉल ने 14 वनडे मुकबले में 54.23 के औसल से कुल 705 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज जानेमन मलान का नाम है. मलान ने इस साल कुल 8 वनडे मुकाबले में 84.83 के बेहतरीन औसत से 509 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने इस साल 12 मैचों में 464 रन बनाए. चौथे नंबर पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर 454 रनों के साथ चौथे और एंड्रयू बलबिरनी पांचवें नंबर पर हैं. बलबिरनी के बल्ले से इस साल 454 रन निकले. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 407 रनों के साथ छठे और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आजम 405 रनों के साथ सातवें नंबर पर हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (399 रन) आठवें और पाकिस्तान के फखर ज़मान (365 रन) 9वें नंबर पर हैं. साथ ही श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 10वें नंबर पर हैं.

Home / Sports / वनडे क्रिकेट में साल 2021 में इन टॉप 10 बल्लेबाजों ने बनाया सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो