वनडे क्रिकेट में साल 2021 में इन टॉप 10 बल्लेबाजों ने बनाया सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 03:57:14 pm
Most Runs in ODI in 2021: हर साल के तरह इस साल भी वर्ष के अंतिम महीने के आते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट आ चुकी है.
Most Runs in ODI in 2021: हर साल के तरह इस साल भी वर्ष के अंतिम महीने के आते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट आ चुकी है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप और कोरोना के कारण आईपीएल के दो फेज में होने के वजह से ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं हो सके. पर इस साल जो भी वनडे मुकाबले हुए हैं उनमें से टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उनकी सूची आ गई है. हालांकि इस लिस्ट में हैरानी वाली बात यह है कि इस साल भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 लिस्ट में नहीं है.