scriptBCCI ने ICC के ‘मनोहर मॉडल’ को किया खारिज, विवाद बढ़ने के आसार | Patrika News
खेल

BCCI ने ICC के ‘मनोहर मॉडल’ को किया खारिज, विवाद बढ़ने के आसार

यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट की सूची में शामिल है और सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है। सीओए ने साफ कर दिया है कि वो भारत के वित्तीय एकाधिकारों की पूरी रक्षा करेगी।

Mar 20, 2017 / 09:20 pm

balram singh

BCCI ने ICC

BCCI ने ICC

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच विवाद बढने के आसार नजर आ रहे हैं। ताजा मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासन समिति (सीओए) ने आईसीसी को एक खत लिखकर उसके प्रस्तावित वित्तीय मॉडल और संवैधानिक सुधारों को मानने से इन्कार कर दिया है।
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईसीसी को याद दिलाते हुए कहा कि अगर वित्तीय मॉडल के लिए दवाब बनाया गया तो वह एमपीए (मेंबर्स पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट) में दिए गए अधिकारों का प्रयोग कर सकता है। 
सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट की सूची में शामिल है और सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है। सीओए ने साफ कर दिया है कि वो भारत के वित्तीय एकाधिकारों की पूरी रक्षा करेगी।
बीसीसीआई के पास रास्ते हैं ये

यदि आईसीसी एमपीए का उल्लंघन करता है, तो बीसीसीआई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। एमपीए में कहा गया है कि जो देश 2015 से 2023 के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स का हिस्सा बनेंगे, उन्हें कुछ फायदे मिलेंगे। 
बीसीसीआई के समर्थक देश

भारत को बांग्लादेश, श्रीलंका और जिंबाब्वे का समर्थन प्राप्त है। कई लोगों का मानना है कि आईसीसी का यह प्रस्ताव पूर्व चेयरमैन शंशाक मनोहर की कोशिश है, जिससे भारतीय बोर्ड की दबदबा कम किया जा सकता है।

Home / Sports / BCCI ने ICC के ‘मनोहर मॉडल’ को किया खारिज, विवाद बढ़ने के आसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो